रात में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा प्रेमी तभी जाग गया परिवार फिर ऐसा भागा कि
रात में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा प्रेमी तभी जाग गया परिवार फिर ऐसा भागा कि
Ajab Gajab News: बाड़मेड़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स पाकिस्तान से भागकर भारत आ गया. दरअसल वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. तभी उसे प्रेमिका के परिवार का डर सताने लगा. और फिर वह अंधेरे में भागने लगा. वह ऐसा भागा कि अंधेरे में कब बॉर्डर पार कर गया उसे पता ही नहीं चला.
नई दिल्ली: पाकिस्तान और भारत दोनों ओर से प्यार में प्रेमी-प्रेमिका बॉर्डर पार करते हैं. लेकिन एक हैरान करने वाली खबर आई है. पाकिस्तान से एक प्रेमी भागकर आया है. हालांकि ना तो वह अपनी प्रेमिका के प्यार में भागकर आया है और ना ही प्रेमिका के साथ भागकर आया है. दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका के घरवालों से डरकर पाकिस्तान से भागकर भारत आ गया है. हालांकि बाद में उसने बताया कि उसने गलती से बॉर्डर पार कर लिया है.
दरअसल सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल, उसे राजस्थान की बाड़मेर पुलिस को सौंपा गया है. बॉर्डर पार करके भारत पहुंचे 21 साल के नौजवान का नाम जगसी कोली है. रविवार सुबह बाड़मेर जिले के जापड़ा गांव में BSF ने उसे गिरफ्तार किया था. बाद में सोमवार को उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें- जिस फैसले से ट्रूडो की हो रही थी वाहवाही, उसी को क्यों पलटा, कनाडा में ये क्या हो रहा?
पाकिस्तानी लड़की के साथ था अफेयर
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि जगसी स्थानीय लोगों से बस के बारे में पूछत रहा था. तभी शक के आधार पर उसे पकड़ा गया. एक BSF अधिकारी ने कहा, ‘कोली ने हमें बताया कि उसका पाकिस्तानी लड़की के साथ अफेयर है. उसने बताया था कि उसका गांव इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 35 किमी और गर्लफ्रैंड का गांव 8 किमी दूर है.’
जगसी का यह भी दावा है कि भागने के इरादे से वह गर्लफ्रैंड से मिलने पहुंचा था, लेकिन इससे पहले उसे प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा, ‘वह युवती के घर से भागने में सफल हो गया और भगता रहा. अंधेरा होने के कारण उसे नहीं पता कि किस ओर भाग रहा था. रोशनी दिखने पर वह उसकी तरफ भागा और फेंस पार कर जापड़ा गांव पहुंच गया.’
BSF अधिकारी का कहना है कि हो सकता है उसे जो रोशनी दिखी हो, वो BSF की फ्लडलाइट हो. अधिकारी ने यह भी बताया कि कोली 11वीं में पढ़ता है और अंग्रेजी भाषा जानता है. उन्होंने कहा कि उसकी प्रेमिका सवर्ण हिंदू है, जिसकी उम्र करीब 17 साल है. एक अधिकारी ने कहा, ‘उसे पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे.’
Tags: BSF, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed