गर्म वातावरण को कूल रखेंगे ये 5 पौधे एक बार लगाने से हमेशा मिलेगी राहत
गर्म वातावरण को कूल रखेंगे ये 5 पौधे एक बार लगाने से हमेशा मिलेगी राहत
गर्मी से परेशान होकर कई लोग अपने आसपास ऐसे वृक्ष लगाते हैं, जो गर्मी से राहत देने के साथ उनके वातावरण को कूल करे. उन्हें ठंडी- ठंडी हवाएं और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दे. कुछ ऐसे ही वृक्ष हैं, जिन्हें लगाने से घर के वातावरण में ठंडक मिलेगी. इसके साथ ही आप गर्मी से परेशान नहीं होंगे.
सुमित राजपूत/नोएडा: कई दिनों से नोएडा एनसीआर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली की भी मांग लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण बिजली के फीडर, ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं. इसके साथ ही लोकल फॉल्ट और लो वोल्टेज की समस्या आ रही है. फॉल्ट और लोड बांटने के लिए किए जा रहे मरम्मत कार्यों की वजह से शट डाउन लेना पड रहा है, और पावर कट लग रहा है. जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस सामना करना पड रहा है.
बिजली कट से परेशान लोगों ने की शिकायत
दरअसल, शिकायत को लेकर मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ऑफिस पर पहुंचे, यह सभी लोग वायु सेवा से रिटायर अधिकारी हैं, जो नोएडा के जलवायु टावर सेक्टर 47 के निवासी हैं. इनका कहना है कि वे बिजली की कटौती और लगातार हो रही बिजली की ट्रिपिंग की वजह से काफी परेशान हैं. इसलिए शिकायत करने के लिए आए हैं.
गर्मी में बढ़ी 600 मेगावाट की डिमांड
उधर, अधिकारियों का कहना है कि शहर में बिजली की मांग आमतौर पप 1600 मेगावाट रहती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह मांग बढ़कर 2200 मेगावाट हो गई है. जिसके चलते लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि शहर में जो बिजली के लाइन डाली है, वह तीन दशक पुरानी है. और उनकी क्षमता 1900 मेगावाट तक की है. इससे ज्यादा लोड डालने पर लाइन में खराबी एबीसी केवल ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायतें मिलती हैं. और शटडाउन लेना पड़ता है. कई बार पावर कट भी करना पड़ रहा है.
Tags: Greater Noida Latest News, Local18, Noida Authority, Noida news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed