पति ने छोड़ा तो पड़ोसी से की शादी फिर दूसरे से मांगा भत्ता SC का बड़ा फैसला

महिला ने 1999 में पहली शादी की थी. फिर वर्ष 2000 में अफेयर से उसे एक लड़का पैदा हुआ. इसके बाद 2005 में पहले पति से वह अलग हो गई और दो दिन बाद ही पड़ोस के शख्स से शादी कर ली. फिर 2012 में उससे भी रिश्ता तोड़ते हुए गुजारा भत्ता मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने अब उस महिला के हक में बड़ा फैसला सुनाया है.

पति ने छोड़ा तो पड़ोसी से की शादी फिर दूसरे से मांगा भत्ता SC का बड़ा फैसला