नई ईयर पर जमकर हुई पार्टी फिर गोवा में क्यों पसरा सन्नाटा 30% रहा टूरिज्म
नई ईयर पर जमकर हुई पार्टी फिर गोवा में क्यों पसरा सन्नाटा 30% रहा टूरिज्म
News Year 2025: गोवा हमेशा से ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में लोगों की पहली पसंद रहा है. हालांकि इस साल गोवा में नए साल के जश्न के दौरान सैलानियों की संख्या काफी कम दिखी. स्थानीय बिजनेसमैन का कहना है कि लोग दूसरे देशों में घुमना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली. जब भी दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कहीं जाने की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहला नाम गोवा का ही आता है. पार्टी एनिमल्स गोवा में मस्ती करना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में इस साल न्यू ईयर से पहले गोवा के बीचों पर सन्नाटा क्यों पसरा रहा? दावा किया जा रहा है कि गोवा के बीचों पर अस्थाई बैम्बू शॉप पर आवाजाही में पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा गिरावट देखी गई. लोगों ने पार्टी के लिए गोवा आने की जगह अन्य टूरिस्ट स्पॉट को चुना.
गोवा के बीच पर बनी अस्थाई बैम्बू शॉप आमतौर पर बांस और ताड़ के पत्तों जैसी एनवायरमेंट फ्रेंडली चीजों से बनाई जाती हैं. इनमें छोटे-छोटे पब व डिस्को काफी फेसम हैं. इन अस्थाई पब के लिए गोवा सरकार हर सीजन में सितबंर के महीने से अगले साल मई तक के लिए लाइसेंस जारी करती है. यह लाइसेंस केवल गोवा के लोकल लोगों को दिए जाते हैं. गोवा शेक ओनर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष क्रूज़ कार्डोज़ो का कहना है कि इस साल पहले के मुकाबले हमारा बिजनेस महज 30 परसेंट ही रह गया है.
2021 में हुआ था शानदार बिजनेस
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “पहले क्रिसमस का समय काफी व्यस्त रहता था. हमें ज़्यादा पर्यटकों की उम्मीद थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन यह पहले जैसी नहीं है. विदेशी पर्यटक और ज्यादा खर्च करने वाले पर्यटक झोंपड़ियों में काफ़ी हद तक गायब हैं.” दावा किया गया कि 2021 में गोवा में शानदार सीजन रहा. कोरोना के तुरंत बाद यहां लोगों का बिजनेस काफी शानदार रहा लेकिन बाद में यह लगातार ढलता चला गया.
थाइलैंड-श्रीलंका जा रहे सैलानी
क्रूज़ कार्डोज़ो ने आगे कहा, “ओजरान बीच पर ही केवल 30 प्रतिशत सैलानी हैं. लोग शायद थाईलैंड, श्रीलंका और वियतनाम जाना पसंद कर रहे हैं. वो गोवा के मुकाबले ज्यादा सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. हमारे लिए ये चिंताजनक है.” बताया गया कि ये झोंपड़ियां पहले गोवा में विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होती थी. पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि विदेशी पर्यटक से ज्यादा भारतीयों ने इनमें दिलचस्पी दिखाई.
Tags: Goa news, Goa tourism, Happy new year, New Year CelebrationFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed