AAP में भी कांग्रेस से गठबंधन पर विरोध केजरीवाल के खास का छलका दर्द-ए-दिल्ली
Haryana Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबकी नजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) गठबंधन पर है. इस गठबंधन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. दोनों पार्टी के आलाकमान भले ही आलाकमान गठबंधन के पक्ष में हों लेकिन कई नेता दबे पांव इसका विरोध कर रहे हैं. AAP के विधायक सोमनाथ भारती ने इसका विरोध किया है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन बेमेल और स्वार्थी- भारती
सोमनाथ भारती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को बेमेल और स्वार्थी बताया है. भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने BJP को मदद की और जिस कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और AAP नेता जेल गए वो कांग्रेस नेता अजय माकन की साजिश थी. सोमनाथ भारती ने पार्टी नेतृत्व से हरियाणा और दिल्ली में सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की मांग की है.
भारती ने अपने पोस्ट में कहा है. आम आदमी पार्टी के समर्थक इस तरह के बेमेल और स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं और आम आदमी पार्टी को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा BJP अपनी मृत्युशैया पर है, कांग्रेस में भारी अंतर्कलह है और हरियाणा केजरीवाल जी का गृह राज्य है. AAP को हरियाणा में पहली गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी ईमानदार सरकार देने के लिए सभी 90 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए.
Tags: Assembly elections, Haryana election 2024