दुकानों के नाम पर बवाल जयंत चौधरी ने क्यों किया योगी सरकार के फैसले का विरोध

एनडीए की सहयोगी आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने यूपी में कांवड़ रूट की दुकानों के सामने उनके मालिक और कामगारों के नाम लिखने के योगी सरकार के फरमान का विरोध कर बवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में आखिर जयंत इस फैसले का क्यों विरोध कर रहे हैं? उनकी राजनीति में योगी का यह फरमान कहां रूकावट बन रहा है?

दुकानों के नाम पर बवाल जयंत चौधरी ने क्यों किया योगी सरकार के फैसले का विरोध
कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों के सामने उनके मालिकों और उनके सहयोगियों के नाम लिखने के उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फरमान को लेकर एनडीए के भीतर बवाल हो गया है. उसकी कई सहयोगी दलों जैसे- आरएलडी और जेडीयू ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है. आरएलडी ने तो इस फैसले का बेहद मुखरता से विरोध किया है. आरएलडी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने स्पष्टतौर पर योगी सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. राज्यसभा सांसद चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसा लगता है कि यह आदेश बिना सोचे-समझे लिया गया और सरकार इस पर इसलिए अड़ी हुई है क्योंकि निर्णय हो चुका है. कभी-कभी सरकार में ऐसी चीजें हो जाती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या निर्णय वापस लिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि इसे (वापस) लिया जाए या सरकार को इसे (लागू करने) पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ की सेवा सभी करते हैं. कांवड़ की पहचान कोई नहीं करता और न ही कांवड़ सेवा करने वालों की पहचान धर्म या जाति से की जाती है. सरकार के फैसले का विरोध करते हुए चौधरी ने कहा कि उप्र सरकार ने यह फैसला बहुत सोच समझकर नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को धर्म और जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी लोग कांवड़ यात्रियों की सेवा करते हैं. जयंत क्यों हुए मुखर? लोकसभा में केवल दो सांसदों वाली पार्टी आरएलडी ने योगी सरकार के फैसले का विरोध कर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. विरोध का यह स्वर एनडीए के भीतर से उठा है. आरएलडी का जनाधार पश्चिमी यूपी में केंद्रित है. इस इलाके में 2024 के चुनाव में भाजपा काफी कमजोर हुई है. वहीं आरएलडी भाजपा के साथ गठबंधन में अपनी दोनों सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. उसकी जीत का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा. वेस्ट में लोकसभा की 26 सीटें पश्चिम यूपी में लोकसभा की 26 सीटें हैं. इमसें आरएलडी के साथ गठबंधन के बावजूद एनडीए केवल 13 सीटों पर जीत हासिल कर पाई. इन 13 में से दो सीटें आरएलडी की हैं. वहीं 2019 में यहां की 18 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा के बड़े जाट नेता संजीव बालियान को सपा के जाट नेता हरेंद्र मलिक से हाथों हार मिली. कई सीटों पर भाजपा की जीत का मार्जिन पिछली बार की तुलना में काफी कम हुआ है. जाट नहीं किसान की राजनीति लोकसभा चुनाव से पहले काफी समय तक राजनीतिक रूप से हाशिये पर दिख रहे जयंत चौधरी लोकसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी की पहचान स्थापित करना चाहते हैं. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों ने पश्चिम में जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच एक खाई बना दी. उस खाई को पाटने की कोशिश में करीब 10 साल तक आरएलडी हाशिये पर चली गई. 2019 में जयंत चौधरी के पिता अजित चौधरी मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनाव हार गए. उस चुनाव में आरएलडी शून्य पर सिमट गई थी. जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच खाई का सबसे ज्यादा नुकसान आरएलडी को उठाना पड़ा. जयंत की नजर मुस्लिम वोट पर आरएलडी प्रमुख एनडीए के साथ जाने के बावजूद अपनी धर्मनिरपेक्ष पहचान बनाना चाहते हैं. उनकी पार्टी किसानों की पार्टी रही है. पश्चिम यूपी में निश्चित तौर जाट समुदाय सबसे बड़ा किसान समुदाय है. लेकिन, इस इलाके में अच्छी संख्या में मुस्लिम समुदाय भी किसानी से जुड़ा है. मुस्लिम समुदाय का एक तबका आज भी जयंत को वोट देता है. इसी मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए जयंत कहीं न कहीं योगी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. वह जाट और मुस्लिम समुदाय का एक वोटबैंक तैयार करना चाहते हैं. मीरापुर उपचुनाव योगी सरकार के फैसले के विरोध का तत्कालिक कारण मीरापुर उपचुनाव है. राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसमें एक सीट मीरापुर भी है. आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्ष राजनीति पर टिकी हुई है. एनडीए के हिस्सा होने के बावजूद पार्टी का कोई भी बड़ा मुस्लिम नेता उससे दूर नहीं हुआ. उन्होंने यहां तक कहा कि मीरापुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में पार्टी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारने की कोशिश कर रही है. Tags: CM Yogi Adityanath, Jayant ChaudharyFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 18:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed