बीजू पटनायक: भारत में पैदा वो सपूत जो बना WWII का हीरो रूस देगा सलामी

रूस ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर में स्टालिनग्राड में सोवियत सेना को सप्लाई पहुंचाने के लिए उड़ान भरने वाले ओडिशा के पूर्व सीएम दिवंगत बीजू पटनायक को सम्मानित करने का फैसला किया है. इस मौके पर उनके बेटे नवीन पटनायक को आमंत्रित किया गया है.

बीजू पटनायक: भारत में पैदा वो सपूत जो बना WWII का हीरो रूस देगा सलामी