कौन हैं शिवानी जिन्होंने ब्रिटेन में सुनक का सूरज पूरी तरह नहीं डूबने दिया
Gujarati origin Shivani Raja won from Leicester East seat: संसदीय चुनावों में जहां डेढ़ दशक से काबिज कंजरवेटिव पार्टी का सूरज डूब गया, वहीं एक सीट ऐसी रही जहां लेबर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. यह सीट इसलिए भी खास है क्योंकि यहां 37 सालों से...
देशगुजरात की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजा गुजराती मूल की हैं और दीव की रहने वाली हैं. इसमें यह भी कहा गया कि चुनाव के दौरान राजा ने अपना काफी समय ब्रिटिश-भारतीय मतदाताओं को लुभाने में लगाया.
अब मजदूर का बेटा बनेगा ब्रिटेन का PM, कौन हैं कीर स्टार्मर? ऐसी 10 बातें जो आप नहीं जानते
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने भारत में ब्रिटिश मतदाताओं, विशेषकर दीव और गुजरात के मतदाताओं को ऑनलाइन वोटिंग में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. शिवानी राजा का जन्म भी लीजेस्टर में हुआ था. इन्होंने हेरिक प्राइमरी, सोअर वैली कॉलेज, विगेस्टन और क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय कॉलेज से पढ़ाई की है.
सास ने लूट ली महफिल, दामाद ने लुटा दी पार्टी की लुटिया, दोनों को गौर से देख रही दुनिया!
बता दें कि इस बार ब्रिटेन में हुए इन आम चुनावों में 30 भारतीय मूल के लोगों को कंजरवेटिव पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था. लेबर पार्टी ने 33 भारतीय-ब्रिटिश को कैंडिडेट बनाया था. लिबरल डेमेक्रेट्स ने 11, ग्रीन पार्टी ने 13, रिफॉर्म यूके ने 13 और अन्य 7 भारतीय मूल के उम्मीदवार इस बार के संसदीय चुनाव में प्रत्याशी थे.