US ने मिलिट्री प्लेन से भेजे 205 भारतीय प्रवासी समझें ट्रंप का खर्चीला प्लान
US ने मिलिट्री प्लेन से भेजे 205 भारतीय प्रवासी समझें ट्रंप का खर्चीला प्लान
America News Today: डोनाल्ड ट्रंप ने 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को मिलिट्री प्लेन C-17 से वापस भेजा, जो सिविल प्लेन से पांच गुना महंगा है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर ट्रंप ऐसा क्यों कर रहे हैं. मिलिट्री प्लेन का खर्च एक आम सिविल प्लेन के मुकाबले 5 गुना ज्यादा है.