केरलः लैंडस्लाइड में खत्म हो गया परिवार 5 लोगों की हुई मौत IMD ने जारी किया अलर्ट

पुलिस के मुताबिक, कांजर निवासी थंकम्मा (80), उनका बेटा सोमन (52), उसकी पत्नी शाजी (50), उनकी बेटी शिमा (30) और 5 वर्षीय देवानंद की सुबह भूस्खलन में मौत हो गई.

केरलः लैंडस्लाइड में खत्म हो गया परिवार 5 लोगों की हुई मौत IMD ने जारी किया अलर्ट
हाइलाइट्सकेरल के इडुक्की जिले के एक गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ.आईएमडी ने मंगलवार के लिए कासरगोड को छोड़कर सभी जिलों में 'येलो अलर्ट' का पूर्वानुमान जताया है. इडुक्की. केरल में तोडुपुझा के एक गांव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना इडुक्की जिले के तोडुपुझा के पास कांजर गांव में देर रात करीब ढाई बजे हुई. पुलिस के मुताबिक, कांजर निवासी थंकम्मा (80), उनका बेटा सोमन (52), उसकी पत्नी शाजी (50), उनकी बेटी शिमा (30) और देवानंद (पांच) की सुबह भूस्खलन में मौत हो गई. बता दें कि केरल के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए कासरगोड को छोड़कर सभी जिलों में ‘येलो अलर्ट’ का पूर्वानुमान जताया है. कोट्टायम जिले के नेदुनकुन्नम, करुकाचल गांवों में बाढ़ के कारण स्थानीय निवासियों को निकालने के लिए दमकल कर्मियों को भेजा गया है. इसी बीच केरल के पत्तनमथिट्टा जिले में, मल्लापल्ली तालुक के कुछ क्षेत्रों में मामूली बाढ़ आई।. मल्लापल्ली, अनिक्कड़ और थोलियूर गांवों में छोटी नदियां उफान पर हैं.  पथनमथिट्टा जिला सूचना अधिकारी के अनुसार, ”मल्लापल्ली तालुक के कोट्टंगल गांव में कुछ घरों और दुकानों में पानी घुस गया. वहीं, पानी में बह रही एक कार को स्थानीय निवासियों ने एक पेड़ से रस्सी से बांध दिया.” इसके अलावा, मलप्पुरम, कोझिकोड और कन्नूर जिलों के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. हालांकि, वहां से अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. मलप्पुरम जिले में, अलपुझा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण अधिकारियों को किनारे पर रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने पठनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं. इस माह की शुरुआत में इडुक्की के कई इलाकों में भूस्खलन हुआ. वहीं मुन्नार कुंडला एस्टेट में मंदिर और दो दुकान पूरी तरह डूब गए. भूस्खलन के कारण मुन्नार-वट्टावाडा मार्ग पर मलबा जमा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: KeralaFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 16:24 IST