सरपंच की दबंगई: सरकारी स्कूल की छुट्टी करवाकर वहां करवाया चाची का दाह संस्कार हड़कंप मचा
सरपंच की दबंगई: सरकारी स्कूल की छुट्टी करवाकर वहां करवाया चाची का दाह संस्कार हड़कंप मचा
राजस्थान में सरपंच ने सरकारी स्कूल में कराया अपनी चाची का अंतिम संस्कार: राजस्थान के दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के कोट ग्राम पंचायत के सरपंच ने दबंगई (Dabangai of sarpanch) दिखाते हुये अपनी चाची की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार (Funeral) सरकारी स्कूल के परिसर में करवाया. इसके लिये बकायदा स्कूल की छुट्टी करवा दी गई. शव यात्रा के साथ पहुंची भारी भीड़ के कारण स्कूल प्रशासन चुपचाप सबकुछ देखता रहा. मामला सामने आने के बाद अब जिला कलेक्टर ने इसकी जांच के लिये कमेटी बनाई है.
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरपंच में दबंगई (Dabangai of sarpanch) दिखाते हुये अपनी चाची की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार (Funeral) गांव के सरकारी स्कूल परिसर में करवाया. इसके लिये स्कूल की छुट्टी करवा दी गई और बाद में वहां अंतिम संस्कार करवाया. सरपंच की दबंगई से स्कूल स्टाफ सहमा रहा और कुछ नहीं बोला. घटना की जानकारी सामने आने पर अब जिला कलेक्टर ने इसकी जांच के लिये कमेटी का गठन किया है. वहीं सरपंच में उसके बाद स्कूल में जेसीबी लगाकर वहां से राख उठवाई. अब शिक्षा विभाग भी मामले की जांच में जुटा हुआ है.
जानकारी के अनुसार मामला दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है. इलाके के कोट गांव के सरपंच जसवंत मीणा की चाची का निधन निधन हो गया था. इस पर सरपंच ने खुद की चाची का अंतिम संस्कार सोमवार को गांव के राजकीय गिरधारीलाल बोहरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिसर में कराया. मृतक महिला के पति का नाम गिरधारी लाल बोहरा था. उनके नाम से ही यह स्कूल बना हुआ है. सरपंच परिवार की ओर से ही इस स्कूल भवन का निर्माण कराया गया था.
भारी भीड़ से डरा स्कूल स्टाफ मूक दर्शक बना रहा
सरपंच परिवार ने भामाशाह होने का गलत फायदा उठाया और उच्च माध्यमिक स्तर के इस विद्यालय में जाकर वहां परिवार की महिला का अंतिम संस्कार करा दिया. सोमवार के दिन में बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा के साथ वहां पहुंचे और शव को स्कूल परिसर में रखा. बाद में वहीं पर उसकी अंत्येष्टि की. स्कूल परिसर में की गई अंतिम संस्कार की प्रक्रिया से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी गई. वहीं स्कूल स्टाफ इस पूरे घटना में मूक दर्शक बना रहा. भारी भीड़ होने के चलते स्कूल स्टाफ इस मामले का विरोध भी नहीं कर सका.
अब शिक्षा विभाग जुटा है जांच में
बाद में तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई. अब इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की ओर से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के निदेशालय तक भिजवाई जाएगी. वहीं स्कूल के बीचोबीच अंतिम संस्कार किये जाने से बच्चे भयभीत हैं. इससे मंगलवार को स्कूल में बहुत कम संख्या में बच्चे पहुंचे जिससे वहां छुट्टी जैसा माहौल रहा.
कलेक्टर ने एडीएम की अध्यक्षता में बनाई जांच कमेटी
दूसरी तरफ मामला सामने आने पर कलेक्टर कमर चौधरी ने पूरे मामले को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. इस पूरे मामले में एसडीएम, तहसीलदार, सीबीईओ और प्रिंसिपल की भूमिका की जांच हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan latest news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 11:09 IST