आखिर क्यों CM हेमंत बिस्वा सरमा ने ये कहा- कांग्रेस के नेता मेरे संपर्क में रहते हैं जानें पूरी बात
आखिर क्यों CM हेमंत बिस्वा सरमा ने ये कहा- कांग्रेस के नेता मेरे संपर्क में रहते हैं जानें पूरी बात
सरमा ने 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. कांग्रेस ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के उसके तीन विधायक असम के मुख्यमंत्री के संपर्क में थे.
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के कारण वह पार्टी के नेताओं के संपर्क में रहते हैं, लेकिन उन्होंने झारखंड की सरकार को गिराने के कथित षड्यंत्र में अपनी भूमिका होने के आरोपों को खारिज कर दिया.
पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता सरमा ने कहा कि कांग्रेस के नेता उनके पुराने मित्र हैं और यह बात सभी जानते हैं.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”कांग्रेस नेता पुराने मित्र होने के नाते मेरे संपर्क में रहते हैं. मैं 20 साल से अधिक समय तक उस पार्टी में रहा. जब वे यहां आते हैं, तो मुझसे मिलते हैं. जब मैं नयी दिल्ली में होता हूं, तो उनसे मिलता हूं.”
सरमा ने 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. कांग्रेस ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के उसके तीन विधायक असम के मुख्यमंत्री के संपर्क में थे.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगरी को रोका था और उनके वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. पुलिस ने रविवार दोपहर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam news, Himanta biswa sarmaFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 18:47 IST