भारत से दोस्ती बढ़ाने को क्यों बेताब जिनपिंग क्यों कर रहे हाथी-ड्रैगन की बात
PM Modi Xi Jinping Meeting: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तियानजिन में पीएम मोदी से मुलाकात में हाथी और ड्रैगन के साथ आने का आह्वान किया. लेकिन सवाल यह है कि चीन अचानक भारत से दोस्ती बढ़ाने के लिए इतना बेताब क्यों दिख रहा है? क्या शी जिनपिंग ने पीएम मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाने का फैसला यूं ही लिया, या इसके पीछे गहरी रणनीतिक वजहें हैं? चलिये इन सवालों का जवाब समझते हैं...