SIR में क‍िसके काटे जा रहे नाम CJI के सामने EC ने खोल द‍िया कच्‍चा च‍िट्ठा

चुनाव आयोग ने एसआईआर पर सीजेआई सूर्यकांत की अध्‍यक्षता वाली पीठ के सामने हलफनामा द‍िया है. इसमें वोट चोरी, जानबूझकर वोट काटने, बीएलओ की मौत समेत कई सवालों का जवाब द‍िया गया है. चुनाव आयोग ने साफ कहा है क‍ि याच‍िका में लगाए गए आरोप हवा हवाई हैं और उनका तत्‍थ्‍यों से कोई लेना देना नहीं है.

SIR में क‍िसके काटे जा रहे नाम CJI के सामने EC ने खोल द‍िया कच्‍चा च‍िट्ठा