मेरे पास पर्चा नहीं: जब सभापति ने बोलने को कहा सांसद का जवाब सुन सब हंस पड़े

Rajya Sabha News: राज्‍यसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन दो दिलचस्‍प घटनाएं हुईं. शून्‍यकाल में बोलने के लिए नाम आने पर बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्‍ता ने कहा कि उनके पास बोलने वाला पेपर ही नहीं है, जिस पर सदन में ठहाके लग गए. दूसरी ओर सांसद संगीता यादव शून्‍यकाल में ही स्पेशल मेंशन वाला भाषण पढ़ने लगीं. सभापति ने टोका तो दोनों ने विषय बदलकर अपनी बात रखी.

मेरे पास पर्चा नहीं: जब सभापति ने बोलने को कहा सांसद का जवाब सुन सब हंस पड़े