नदी के बीच में रेड: म्यांमार से आए 530 साबुन का रहस्य खुलते ही सनसनी फैल गई
बराक नदी के शांत बहाव को ढाल समझकर ड्रग माफिया 12.5 करोड़ की हेरोइन म्यांमार से असम में घुसा रहे थे, मगर एनसीबी की नजर से बच न सके. गुवाहाटी यूनिट ने सीआरपीएफ और असम पुलिस के साथ सिलचर के पास संदिग्ध नाव पकड़ी, जिसमें 530 साबुन डिब्बों में छिपी 6.14 किलो हेरोइन बरामद हुई. दो तस्कर गिरफ्तार.