अमेठी में मिली हार के बाद अब कहां हैं स्मृति ईरानी जानें क्यों गई हैं लंदन

लोकसभा चुनाव में अमेठी से मिली हार के बाद स्मृति ईरानी सार्वजनिक रूप से बहुत कम ही नजर आईं. कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा कि बीजेपी की फायरब्रांड नेता स्मृति ईरानी आखिर इन दिनों कहां हैं? तो इस सवाल का जवाब हम देते हैं...

अमेठी में मिली हार के बाद अब कहां हैं स्मृति ईरानी जानें क्यों गई हैं लंदन
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे इस बार कई मायनों में चौंकाने वाले थे. इस बार के चुनाव नरेंद्र मोदी सरकार के कई बड़े मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने वाले बीजेपी के बड़े चेहरों में एक नाम स्मृति ईरानी का भी रहा, जिन्हें अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा ने मात दी. अमेठी में मिली इस हार के बाद स्मृति ईरानी सार्वजनिक रूप से बहुत कम ही नजर आईं. कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा कि बीजेपी की फायरब्रांड नेता स्मृति ईरानी आखिर इन दिनों कहां हैं? तो इस सवाल का जवाब हम देते हैं. बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी इस वक्त ब्रिटेन गई हुई है. वहां ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने ‘मोदी 3.0’ के लिए विजय उत्सव का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए ही स्मृति ईरानी लंदन पहुंचीं. यहां लंदन के इंडियन जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ईरानी पहुंचीं तो समर्थकों ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया. इस दौरान ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ भारत माता के जयकारे भी सुनाई दिए. यह भी पढ़ें- हमास पर ताबड़तोड़ हमले रोकेगा इजरायल नेतन्याहू ने अब सेट कर दिया नया टार्गेट विजय उत्सव कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने वहां मौजूद लोगों के अलग-अलग राज्यों के नाम लेकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यहां हमारे कई बंगाली बंधु हैं, गुजराती हैं.’ इतने में वहां तेज़ शोर सुनाई देता है. #WATCH लंदन, ब्रिटेन: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, “…विभिन्न आवाजों और संस्कृतियों के इस सम्मिश्रण के बावजूद, एक आवाज ही आवाज गूंज रही है, ‘मैं भारतीय हूं’…” https://t.co/U6IBYD822w pic.twitter.com/P9ZCATcHJx — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024

इसके बाद वह पूछती हैं कि केरल से कितने लोग हैं. फिर मलयालम में बात करते हुए उनसे हाथ उठाने को कहती हैं. फिर महाराष्ट्र के लोगों का मराठी में अभिवादन करती हैं. इस पर वहां मौजूद लोगों में कुछ जय महाराष्ट्र तो कुछ शिवाजी महाराज की जय का उद्घोष करते सुनाई देते हैं.

यह भी पढ़ें-: कार से बांधा ATM और उखाड़ ले गए चोर, बस 2 मिनट में कर दिया पूरा खेल

इसके बाद स्मृति ईरानी फिर मुस्कुराते हुए कहती हैं, “…अलग-अलग आवाजों और संस्कृतियों के इस सम्मिश्रण के बावजूद, एक ही आवाज गूंज रही है, ‘मैं भारतीय हूं’…’

Tags: London News, Smriti Irani