RSS गुरु दक्षिणा इनकम कब घोषित करेगा क्या इसे टैक्स एसेसमेंट से छूट है: खरगे
Priyank Kharge On RSS: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टैक्स को लेकर सवाल किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की टैक्स मॉरल को मजबूत करने की बात कही थी. इस पर जूनियर खरगे ने सवाल किया आरएसएस गुरु दक्षिणा इनकम कब घोषित करेगा.