प्रज्वल रेवन्ना को केवल महिला अफसरों ने ही क्यों अरेस्ट किया सामने आई वजह

Prajwal Revanna Arrested: Prajwal Revanna Arrested: महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना बीती देर रात जब विमान से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरे. वहां मौजूद महिला आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के नेतृत्व वाला महिला पुलिसकर्मियों का एक दल उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करने के लिए उनका इंतजार कर रहा था.

प्रज्वल रेवन्ना को केवल महिला अफसरों ने ही क्यों अरेस्ट किया सामने आई वजह
बेंगलुरु: प्रज्वल रेवन्ना 34 दिनों बाद जर्मनी से वापस आ गए हैं. गुरुवार की रात एक बजे वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें महिला अफसरों ने घेर लिया. जब वह एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां पहले से ही महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम गिरफ्तारी वारंट की तामील करने के लिए उनका इंतजार कर रही थी. जेडीएस से निलंबत सांसद प्रज्वल रेवन्ना को केवल महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने ही अरेस्ट किया. इस टीम का नेतृत्व दो लेडी आईपीएस अफसर कर रही थीं. जेडीएस यानी जनता दल (सेक्युलर) ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. प्रज्वल रेवन्ना पार्टी के संरक्षक एच. डी. देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार भी हासन सीट से प्रज्वल एनडीए के उम्मीदवार हैं. 33 रेवन्ना पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. उनके खिलाफ अभी तक यौन उत्पीड़न के तीन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. उनके खिलाफ रेप का भी मामला दर्ज है. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने किया अरेस्ट, 34 दिन बाद जर्मनी से वापसी, आज कोर्ट में पेशी महिला अफसरों ने लिया एक्शन समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि वह जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु आए विमान से जैसी ही उतरे, खाकी वर्दीधारी महिलाओं ने उन्हें हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी वारंट को क्रियान्वित किए जाने की प्रक्रिया के तहत उन्हें महिला पुलिसकर्मियों के दल ने घेर लिया. इस दल का नेतृत्व दो आईपीएस अधिकारियों सुमन डी पेन्नेकर और सीमा लाटकर ने किया. इसके बाद प्रज्वल रेवन्ना को एक जीप में सीआईडी कार्यालय ले जाया गया. जीप में केवल महिला पुलिसकर्मी ही थीं. क्यों उठाया यह कदम एसआईटी के एक सूत्र ने कहा, ‘प्रज्वल को गिरफ्तार करने के लिए सभी महिला अधिकारियों को भेजने का कदम जानबूझकर उठाया गया. इस कदम से यह संदेश गया कि जद(एस) नेता ने एक सांसद के रूप में अपने पद और शक्ति का महिलाओं के खिलाफ दुरुपयोग किया और उन्हीं महिलाओं के पास कानूनी कार्यवाही के जरिए उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है. सूत्र ने कहा कि इसके जरिए पीड़िताओं को यह प्रतीकात्मक संदेश भी दिया गया कि महिला अधिकारी किसी से नहीं डरतीं. 27 अप्रैल को गए थे जर्मनी दरअसल, प्रज्वल लोकसभा चुनाव के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे और बीती देर रात करीब एक बजे लौटे. पूरे 34 दिनों बाद उनकी देश वापसी हो पाई है. आज उन्हें अदालत में पेश किया जाना था. उन्होंने पहले ही एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वह 31 मई को अदालत के सामने पेश होंगे. Tags: Bengaluru News, KarnatakaFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed