1 साल में NEET की तैयारी कैसे करें नोट करें ट्रिक्स मिल जाएगा मेडिकल कॉलेज

NEET 2025 UG Exam Date: इस साल बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स 2025 में नीट यूजी परीक्षा भी देंगे. मेडिकल कॉलेज के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट यूजी 2025 के लिए अभी से स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है.

1 साल में NEET की तैयारी कैसे करें नोट करें ट्रिक्स मिल जाएगा मेडिकल कॉलेज
नई दिल्ली (NEET 2025 UG Exam Date). एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. विदेश के कुछ मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए भी नीट क्वॉलिफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है. नीट यूजी 2025 शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि नीट परीक्षा 4 मई 2025 को होगी. नीट यूजी परीक्षा आमतौर पर मई के पहले रविवार को ही होती है. नीट यूजी 2025 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझकर उसकी तैयारी शुरू की जा सकती है. नीट यूजी नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन डेट, सिलेबस और एग्जाम डेट की जानकारी मिल जाएगी (NEET UG Syllabus). नीट यूजी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार न करें. जानिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 1 साल में नीट 2025 यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें (NEET UG 2025 Preparation Tips). चरण 1: समझें नीट यूजी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 1. एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet से नीट यूजी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड कर लें (NEET UG Syllabus). 2. नीट के तीनों सेक्शन – भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान का सिलेबस अच्छी तरह से समझ लें. यह भी पढ़ें- नैप रूम, कॉफी बार.. किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है गूगल का ऑफिस चरण 2: रेडी रखें नीट यूजी स्टडी मटीरियल 1. नीट की तैयारी एनसीईआरटी बुक्स और नोट्स से करें. 2. एमएस चौहान, डी सी पांडे जैसे लेखकों की किताबों से नोट्स बना लें. 3. वीडियो लेक्चर, टेस्ट सीरीज जैसे ऑनलाइन रिसोर्सेस से पढ़ाई करें. चरण 3: स्टडी प्लान से ही बनेगी बात 1. टाइम टेबल बनाकर उसका पालन करें. 2. नीट यूजी की रोजाना तैयारी के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें. 3. स्टडी के दौरान ब्रेक लेकर आराम करें. यह भी पढ़ें- MBBS, एमबीए, लॉ.. 17 साल में मिलीं 20 डिग्री, 2 बार पास की UPSC परीक्षा चरण 4: रोजाना प्रैक्टिस है जरूरी 1. नीट यूजी मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस प्रश्न पेपर का इस्तेमाल करें. 2. पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें. 3. ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट से तैयारी चेक करें. चरण 5: मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर दें ध्यान 1. मेंटल स्ट्रेस को कम करने के लिए योग, ध्यान और व्यायाम करें. 2. घर का बना हेल्दी फूड खाएं और 7-8 घंटे की नींद लें. 3. पॉजिटिव सोचें और आत्मविश्वास बनाकर रखें. यह भी पढ़ें- इन देशों में बहुत सस्ती है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बीटेक के लिए यहीं लें एडमिशन चरण 6: मेंटरशिप और गाइडेंस से न झिझकें 1. अनुभवी शिक्षकों या मेंटर्स से गाइडेंस लें. 2. ऑनलाइन फोरम और ग्रुप्स में शामिल हों. 3. नीट यूजी में सफल उम्मीदवारों से सलाह लें. चरण 7: नीट यूजी शेड्यूल पर करें फोकस 1. नीट यूजी 2025 नोटिफिकेशन जारी होते ही परीक्षा के लिए आवेदन करें. 2. नीट 2025 परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें. 3. परीक्षा के दौरान शांत रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें. Tags: Government Medical College, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 09:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed