व्हॉट्सऐप सेवा व्यवधान से मचा हड़कंप आईटी मंत्रालय ने प्रदाता से कारण बताने को कहा
व्हॉट्सऐप सेवा व्यवधान से मचा हड़कंप आईटी मंत्रालय ने प्रदाता से कारण बताने को कहा
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप से मंगलवार को मंच की सेवाओं में बाधा के कारणों को साझा करने के लिए कहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सऐप की सेवाएं मंगलवार दोपहर करीब दो घंटे तक बाधित रहीं.
नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी ( आईटी) मंत्रालय ने मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप से मंगलवार को मंच की सेवाओं में बाधा के कारणों को साझा करने के लिए कहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सऐप की सेवाएं मंगलवार दोपहर करीब दो घंटे तक बाधित रहीं. सेवाओं के अचानक ठप हो जाने के कारण भारत से लेकर ब्रिटेन तक बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता लगभग दो घंटे तक एक दूसरे को कोई संदेश (टेक्स्ट) और वीडियो नहीं भेज सके.
सूत्रों ने बताया कि आईटी मंत्रालय ने कंपनी से व्हॉट्सऐप के बंद होने के कारणों को साझा करने को कहा है. इस संबंध में व्हॉट्सऐप को भेजे गए ईमेल का खबर बनाये जाने तक कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया. व्हॉट्सऐप ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा था, ‘तकनीकी खामी के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं.’
ये भी पढ़ें- आजम खान की विधायकी पर संकट के बादल, हेट स्पीच मामले में कल आएगा फैसला
सेवाओं में बाधाओं की घटनाओं पर निगरानी रखने वाले डाउनडेटेक्टर के अनुसार, व्हॉट्सऐप कई क्षेत्रों में कई उपयोगकर्ताओं के लिए काम नहीं कर रहा था. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत प्रमुख शहरों में व्हॉट्सऐप उपयोगकर्ता सेवाओं में व्यवधान से प्रभावित थे. डाउनडेटेक्टर ने बताया कि करीब 29,000 उपयोगकर्ताओं ने व्यवधान की शिकायत की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Information and Technology, Whatsapp, WhatsApp HelpFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 22:00 IST