बांग्लादेश में क्या पढ़ने के लिए जाते है भारतीय हिंसा के बाद पड़े जान के लाले
बांग्लादेश में क्या पढ़ने के लिए जाते है भारतीय हिंसा के बाद पड़े जान के लाले
Bangladesh violence News: बांग्लादेश में रंगपुर मेडिकल कॉलेज, ब्राह्मणबरिया मेडिकल कॉलेज और घाटुला मेडिकल कॉलेज सहित कई कॉलेजों में भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं.
Bangladesh Students Protest: बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा के बाद बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी हो रही है. अब तक 1000 से अधिक छात्रों की वापसी हो चुकी है. लेकिन इस बीच ये भी सवाल उठता है कि आखिर भारतीय छात्र बांग्लादेश में ऐसी कौन-सी पढ़ाई करने जाते हैं, जिसकी सुविधा भारत में नहीं है. असल में बांग्लादेश में भारत, नेपाल और भूटान के बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं.
बांग्लादेश के रंगपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्र राहुल राय ने त्रिपुरा के रास्ते भारत आने के बाद बताया कि बांग्लादेश में स्थिति खराब है. हर जगह सुरक्षाबलों के साथ झड़पें हो रही हैं. एक अन्य छात्र ने बताया कि बांग्लादेश ने आने वाले अधिकांश छात्र वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.
बांग्लादेश से लौटी एक छात्रा प्रकृति ने बताया कि वह बांग्लादेश के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.
दरअसल, त्रिपुरा की सीमा से सटे बांग्लादेश के ब्राह्मणबेरिया में ब्राह्मणबरिया मेडिकल कॉलेज है. यहां करीब 80 भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. ब्राह्मणबेरिया के अलावा इसी इलाके में घाटुला मेडिकल कॉलेज में भी काफी संख्या में भारतीय छात्र-छात्रा पढ़ाई कर रहे हैं. यहां मेघालय, असम, मिजोरम, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी छात्र हैं.
बांग्लादेश में हिंसा के कारण भारतीय छात्र त्रिपुरा के साथ विभिन्न आईसीपी (एकीकृत जांच चौकी) के माध्यम से भारत लौट रहे हैं. बांग्लादेश में अध्ययन कर रहे भारतीय और विदेशी छात्र भारत लौट रहे हैं क्योंकि आरक्षण की मांग को लेकर उठा आंदोलन अब हिंसक हो गया है. शनिवार तक नेपाल सहित लगभग 100 छात्र वैध दस्तावेजों के साथ वापस आ चुके हैं. छात्रों के आने का सिलसिला अभी जारी है.
छात्रों की वापसी के लिए बीएसएफ के जवान सीमा पार की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. बीएसएफ ने इन छात्रों के सुचारू आगमन और उनके गंतव्य तक आगे की आवाजाही की सुविधा के लिए आईसीपी पर भोजन और परिवहन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं. बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर ने कहा कि बांग्लादेश से और अधिक छात्रों के स्वदेश लौटने की उम्मीद है.
Tags: Bangladesh news, MBBS student, Tripura NewsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 20:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed