क्‍या है सेफ हाउस हिडमा एनकाउंटर पर प्रदर्शन कर रहे छठे आरोपी को भेजा गया

Court Hearing in Madvi Hidma Encounter India Gate Protest: दिल्ली के इंडिया गेट पर हिडमा एनकाउंटर के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार छठे आरोपी को न तो जेल भेजा गया और न ही बाल सुधार गृह. अदालत ने उसे ‘सेफ हाउस’ में रखने का आदेश दिया है. सेफ हाउस एक सुरक्षित सरकारी आश्रय होता है, जहां सुरक्षा कारणों से संवेदनशील आरोपियों या गवाहों को रखा जाता है. अदालत ने उसकी उम्र और सुरक्षा को आधार बनाया.

क्‍या है सेफ हाउस हिडमा एनकाउंटर पर प्रदर्शन कर रहे छठे आरोपी को भेजा गया