World Dairy Summit: इतनी खास क्यों है बन्नी भैंस जिसका उल्लेख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
World Dairy Summit: इतनी खास क्यों है बन्नी भैंस जिसका उल्लेख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
World Dairy Summit: तकरीबन 48 साल के बाद भारत में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन किया जा रहा है. कई मायनों में खास इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने गुजरात की बन्नी भैंस का उल्लेख किया. इसके बाद सबके मन में इस प्रजाति की भैंस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने की उत्सुकता बढ़ गई.
नई दिल्ली. भारत में तकरीबन आधी सदी के बाद वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस 4 दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के मशहूल विशेषज्ञ अपना अनुभव किसानों से साझा करेंगे. साथ ही किसान भाइयों को सलाह भी देंगे, ताकि वे दुग्ध व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने गुजरात के कच्छ इलाके में पाई जाने वाली बन्नी भैंस का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने स्वदेशी पशुओं की प्रजाति का उल्लेख करते हुए बन्नी भैंस के बारे में खासकर विदेशी मेहमानों को अवगत कराने की कोशिश की. अब सवाल यह उठता है कि आखिर बन्नी भैंस इतनी खास क्यों है? इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं?
बन्नी भैंस का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी खासियत बताई. वर्ल्ड डेयरी समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि बन्नी भैंस कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सर्वाइव करने के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि बन्नी भैंस कच्छ के रेगिस्तान और वहां की परिस्थितियों से ऐसे घुल-मिल गई हैं कि उनको देखकर कई बार हैरानी होती है. पीएम मोदी ने आगे बताया कि कच्छ के इलाकों में दिन के समय भीषण धूप होती है. इसकी वजह से गर्मी भी बहुत होती है, ऐसे में बन्नी भैंस रात के कम तापमान में घास चरने के लिए निकलती है. उस समय पशुपालक उसके साथ नहीं होते हैं. वह गांवों के पास बने चारागाहों में खुद ही जाती है. पीएम मोदी ने बन्नी भैंस की खासियत गिनाते हुए कहा कि रेगिस्तानी इलाकों में पानी काफी मात्रा में पाया जाता है, ऐसे में इस प्रजाति की भैंस का काम काफी कम पानी से ही चल जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: National News, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 13:03 IST