निर्यात बढ़ा फिर भी कम नहीं हो रहा व्‍यापार घाटा जून में कितना रहा आंकड़ा

Indias Trade : भारत का व्‍यापार घाटा चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में करीब 62 अरब डॉलर रहा है. इस बीच देश ने करीब 110 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि 172 अरब डॉलर का आयात किया गया है.

निर्यात बढ़ा फिर भी कम नहीं हो रहा व्‍यापार घाटा जून में कितना रहा आंकड़ा
हाइलाइट्स जून में देश का व्‍यापार घाटा करीब 21 अरब डॉलर रहा है. निर्यात जून में 35.2 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. जून में आयात बढ़कर 56.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया. नई दिल्‍ली. व्‍यापार के मोर्चे पर भारत लगातार तेजी हासिल कर रहा है, लेकिन आज भी आयात का बोझ कम नहीं हुआ. जून के आंकड़े देखें तो देश के निर्यात में बढ़ोतरी दिख रही, जबकि आयात भी बढ़ रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो देश का व्‍यापार घाटा भी कम नहीं हो रहा है. जून में भी देश का व्‍यापार घाटा करीब 21 अरब डॉलर रहा है. व्‍यापार घाटे का मतलब होता है कि देश में निर्यात की तुलना में आयात अधिक हो रहा है. यानी देश अपना सामान बेच कम और दूसरे का खरीद ज्‍यादा रहा है. इसी के अंतर को व्‍यापार घाटा कहा जाता है. वाणिज्‍य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को बताया कि देश में वस्तुओं का निर्यात जून में 2.56 प्रतिशत बढ़कर 35.2 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात 34.32 अरब डॉलर रहा था. ये भी पढ़ें – जिस कंपनी की बिल्डिंग से चली ट्रंप पर गोली, क्या है उसका कारोबार? कितना बड़ा है उसका बिजनेस जून में कितना रहा आयात आंकड़ों के अनुसार, जून में आयात लगभग 5 फीसदी बढ़कर 56.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने 53.51 अरब डॉलर था. इस तरह देखा जाए तो निर्यात के मुकाबले आयात में दोगुनी वृद्धि दिख रही. यही देश के व्‍यापार घाटे को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण है. जून में देश का व्‍यापार घाटा (आयात और निर्यात का अंतर) 20.98 अरब डॉलर रहा है. 800 अरब डॉलर जाएगा निर्यात वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल कहा कहना है कि मौजूदा रुख को देखते हुए देश का वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात चालू वित्तवर्ष में 800 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है. उन्होंने कहा कि 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात लगभग 200 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है. इस लिहाज से 800 अरब डॉलर का आंकड़ा पार होना मुश्किल नहीं है. मई में ज्‍यादा था निर्यात मई में भारत का वस्तुओं का निर्यात 9.1 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब डॉलर रहा था, जबकि व्यापार घाटा बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर 23.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान निर्यात 5.84 प्रतिशत बढ़कर 109.96 अरब डॉलर और आयात 7.6 प्रतिशत बढ़कर 172.23 अरब डॉलर रहा है. इस तरह पहली तिमाही में व्‍यापार घाटा करीब 62 अरब डॉलर रहा है. Tags: Business news, Indian economy, Indian exportFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed