West Bengal: टीएमसी नेता अखिल गिरी का राष्ट्रपति पर विवादित बयान सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी एक्शन लेने का दिया आश्वासन

टीएमसी नेता और मंत्री अखिल गिरी (Akhil Giri) का हालिया में राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर दिए गए विवादित बयान से देश की राजनीति में हलचल मचा दिया है. मचे विवाद को खत्म करने की कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस विवादित बयान पर माफी मांग ली है.

West Bengal: टीएमसी नेता अखिल गिरी का राष्ट्रपति पर विवादित बयान सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी एक्शन लेने का दिया आश्वासन
कोलकाता: टीएमसी नेता और मंत्री अखिल गिरी (Akhil Giri) के हाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए विवादित बयान से देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. मचे विवाद को खत्म करने की कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस विवादित बयान पर माफी मांग ली है. बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपने नेता के बयान के लिए हम माफी मांगते हैं. पार्टी इस पर कार्रवाई करेगी. पार्टी को इस तरह के बयान से कोई मतलब नहीं है. किसी ने गलती की है और हम इसका विरोध कर रहे हैं, हम इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं, लेकिन हर दिन बयान देने के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और झूठ बोलना जारी है वह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चाहती की डिक्शनरी से बाहर के शब्दों को नहीं चुनती हूं. लेकिन कभी-कभार ‘किंभुतकीमाकर’ (इसका अर्थ अजीब होता है) शब्द का प्रयोग करती हूं, तो तुरंत उसे वापस ले ले लेती हूं. क्या है विवाद पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरी ने 11 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शारीरिक बनावट और रंग पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं? हालांकि चौतरफा आलोचना होने पर गिरी ने अगले ही दिन माफी मांग ली थी. उन्होंने मांगने कहा था कि मेरा उद्देश्य राष्ट्रपति का अनादर करने नहीं थी. लेकिन मेरा संदर्भ विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में बीजेपी नेताओं का मुझ पर की गई टिप्पणी का जवाब था. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ”यदि किसी को लगता है कि मैंने राष्ट्रपति का अनादर किया है, तो मैं इस बयान के लिए माफी मांगता हूं. देश के राष्ट्रपति का मैं बहुत सम्मान करता हूं.” Akhil Giri has committed a mistake. I condemn his utterings and apologise on behalf of my party. My party has already apologized for it. I have great regard for the President. We’ve cautioned our MLA & if it happens in future then the party will take action: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/y7lN0Nyiuv — ANI (@ANI) November 14, 2022

ये भी पढ़ें- ‘अमेरिका के साथ सुधारेंगे संबंध’, पीएम बनने के लिए कौन सा दांव खेल रहे हैं इमरान, जानें

विपक्ष ने TMC को घेरा
बीजेपी ने अखिल गिरी के बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि गिरी की टिप्पणी टीएमसी की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाती है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अखिल गिरी ने देश की राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्हें तुरंत विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बीजेपी के अलावा कई अन्य दलों ने भी मंत्री की गिरफ्तारी और निलंबन को लेकर पूरे राज्य मैं रैली निकलीं. वहीं टीएमसी ने कहा कि पार्टी इस तरह की टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है और किसी व्यक्तिगत टिप्पणी की जिम्मेदारी नहीं लेता.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: President Draupadi Murmu, TMC, TMC Leader Mamata BanerjeeFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 19:57 IST