बंगाल के जलपाईगुड़ी में बादलों का कहर मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न नदियां उफान पर

West Bengal Rain: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में इतनी बारिश हुई है कि शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी घुटने तक पानी भर गया है. जलपाईगुड़ी के अलावा बागडोगरा और कूच बिहार में भी जमकर बरसात हुई है. अगले दो दिनों तक कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

बंगाल के जलपाईगुड़ी में बादलों का कहर मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न नदियां उफान पर
जलपाईगुड़ी. विनाशकारी बाढ़ झेल रहे असम के बाद अब पश्चिम बंगाल पर बादलों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तर बंगाल के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में इतनी बारिश हुई है कि शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी घुटने तक पानी भर गया है. जलपाईगुड़ी के अलावा बागडोगरा और कूच बिहार में भी जमकर बरसात हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार तक राज्य के कई उप हिमालयी जिलों में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. विभाग मे रेड वॉर्निंग जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल की कई नदियां भी उफान पर हैं. तीस्ता, कोरोला, जलढाका और मनसाई नदियों में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. जलपाईगुड़ी शहर के कई इलाके रातभर की मूसलाधार बारिश की वजह से पानी में घिर गए हैं. कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है. मंगलवार सुबह गंगटोक से सिलीगुड़ी लौट रही एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई थी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पिछले 24 घंटों के अंदर बागडोगरा में सबसे ज्यादा 169 मिलीमीटर बारिश हुई है. जलपाईगुड़ी में 97 मिमी और कूच बिहार में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई. इससे एक दिन पहले कूच बिहार में 230 मिलीमीटर बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिमपोंग, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिणी दिनाजपुर में अगले एक-दो दिन तक तेज बारिश का अनुमान लगाया है. बारिश की वजह से बागडोगरा में विमान सेवा भी प्रभावित हुई है. बता दें कि इन दिनों पड़ोसी असम राज्य विनाशकारी बाढ़ झेल रहा है. 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 139 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1.76 लाख राहत शिविरों में रहने पर मजबूर हैं. इन शिविरों में 45 हजार बच्चे हैं. करीब 500 गर्भवती और हाल ही में मां बनी महिलाएं भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy rain, West bengalFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 13:12 IST