पश्चिम बंगाल: विमान बनर्जी ने राज्यपाल से मुलाकात की लंबित विधेयकों पर हुई चर्चा
पश्चिम बंगाल: विमान बनर्जी ने राज्यपाल से मुलाकात की लंबित विधेयकों पर हुई चर्चा
पश्चिम बंगाल के विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने राजभवन से रवाना होने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह ‘‘पूरी तरह शिष्टाचार भेंट’’ थी और इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की जो करीब 40 मिनट तक चली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
बनर्जी ने राजभवन से रवाना होने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह ‘‘पूरी तरह शिष्टाचार भेंट’’ थी और इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.
अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को उन विधेयकों की जानकारी दी, जिन्हें राज्यपाल की अनुमति की प्रतीक्षा है. बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह इन्हें अनुमति देने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करेंगे.’’
गणेशन मणिपुर के भी राज्यपाल हैं और उन्हें जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र के बाद पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनने के बाद राज्यपाल पद छोड़ दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: West bengal, West bengal newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 14:14 IST