अजब-गजब नौकरियां सैलरी में नंबर 1 रोने और भूत बनने तक के लिए मिलते हैं लाखों
अजब-गजब नौकरियां सैलरी में नंबर 1 रोने और भूत बनने तक के लिए मिलते हैं लाखों
Weird Jobs Around the World: हफ्ते के 5-6 दिन 9 से 5 की नौकरी करना कभी-कभी काफी बोरिंग हो जाता है.. ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं. इसीलिए दुनियाभर में हर तरह की नौकरियां ईजाद की गई हैं. उनमें से कुछ नौकरियां काफी अजब-गजब हैं. लेकिन यही अजब-गजब नौकरियां अच्छी-खासी सैलरी की गारंटी भी देती हैं.
नई दिल्ली (Weird Jobs Around the World). कम उम्र से ही बच्चों के दिमाग में कुछ प्रोफेशंस फिट कर दिए जाते हैं. उन्हें पता होता है कि आगे जाकर डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, सीए बन सकते हैं या बैंक में नौकरी कर सकते हैं, फिल्मों में एक्टिंग कर सकते हैं आदि. लेकिन अब नौकरियों का फॉर्मेट बदल गया है. लोग न सिर्फ वर्क फ्रॉम होम और स्टार्टअप को वरीयता देने लगे हैं, बल्कि अजब-गजब नौकरियों की तरफ भी रुचि लेने लगे हैं.
दुनिया में कई ऐसे काम हैं, जिनमें आपको बिना कोई खास काम किए लाखों रुपये की सैलरी मिल सकती है. सबसे कमाल की बात है कि नौकरी की कैटेगरी में शामिल ये काम आपको किसी भी एंगल से जॉब जैसे नहीं लगेंगे. बदलती लाइफस्टाइल और अपडेटेड दुनिया के बीच तालमेल बिठाने के लिए कई अजब-गजब नौकरियों की शुरुआत हुई है. कोई कंपनी लोगों को आरामदायक नींद के पैसे दे रही है, कोई बैंक लूटने के लिए रकम अदा कर रहा है तो कोई भूत बनने की सैलरी दे रहा है.
दुनिया की सबसे अजब-गजब नौकरियां
अगर आप रोजाना की एक सी दिनचर्या से बोर हो गए हैं तो वियर्ड जॉब्स यानी अजब-गजब नौकरी के लिए ट्राई कर सकते हैं. देश-विदेश में अजब-गजब नौकरियां छाई हुई हैं. आप भी इनमें अपनी खास पहचान बना सकते हैं. जानिए सबसे अजब-गजब नौकरियां कौन सी हैं-
1- लीगल बैंक रॉबर (Legal Bank Robber)- बैंक की सिक्योरिटी इवैल्युएट करने के लिए इन्हें नियुक्त किया जाता है. इनका काम होता है, बैंक में फर्जी डकैती डालना.
2- प्रोफेशनल मोर्नर (Professional Mourner Jobs)- विदेशों में अंतिम संस्कार की रस्म अटेंड करने के लिए प्रोफेशनल मोर्नर यानी रोने वाले लोगों की सहायता ली जाने लगी है. इसके बदले में उन्हें 8 हजार रुपये तक मिलते हैं.
3- ऑनलाइन डेटिंग घोस्टराइटर (Online Dating Ghostwriter)- ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में लोग प्रोफाइल में अपना बायो लिखने में काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. लिखने के शौकीन लोग इसमें करियर बनाकर हर महीने 75 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यहां करवाएं बच्चे का एडमिशन, मुफ्त में हो जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी फ्री..
4- जॉम्बी (Zombie Acts)- लंदन की प्रदर्शनियों में जॉम्बी रोल के लिए ऑडिशन लिए जाते हैं. इनकी कमाई 32 लाख रुपये तक है. इनका काम लोगों को डराने का है.
5- प्रोफेशनल माफी मांगने वाला- कुछ लोगों को किसी से भी माफी मांगने में काफी हिचक महसूस होती है. Professional Apologizer ऐसे लोगों की जगह पर जाकर माफी मांगते हैं.
6- आइसबर्ग मूवर (Iceberg Mover Jobs)- ये हिमखंडों पर नजर रखते हैं और उनके चारों तरफ चक्कर लगाकर उनकी सुरक्षा चेक करते हैं. यह अजब-गजब नौकरी 1911 में टाइटैनिक दुर्घटना के बाद शुरू हुई थी,
7- प्रोफेशनल स्नगलर (Professional Snuggler)- व्यस्त दिनचर्या के बीच एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता जा रहा है. प्रोफेशनल स्नगलर/ कडलर को घंटे के हिसाब से रुपये मिलते हैं. इनका काम होता है जरूरत पड़ने पर किसी को गले लगाना, उसे सांत्वना देना.
यह भी पढे़ं- सबसे सस्ते स्कूल, 1 की एडमिशन फीस है सिर्फ 25 रुपये, खूब निकलते हैं टॉपर
8- पांडा फ्लफर (Panda Fluffer Salary)- पांडा किसी छोटे बच्चे की तरह होते हैं. इन्हें प्यार, फिक्र और अटेंशन की काफी जरूरत होती है. पांडा फ्लफर के तौर पर हर साल 24 लाख से ज्यादा रुपये कमाए जा सकते हैं.
9- रेंटल बॉयफ्रेंड (Rental Boyfriend Job)- टोक्यो व कई अन्य देशों में किराये पर गर्लफ्रेंड व बॉयफ्रेंड मिलना आम बात हो गई है.
10- डॉग फूड टेस्टर (Dog Food Taster)- कुत्ते को आदमी का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है. लेकिन क्या आप उनका खाना चख सकते हैं? कुत्तों का खाना उनके लिए सेफ है या नहीं, यह चेक करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Job news, Jobs, Weird newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 10:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed