शिमला. कथित तौर पर स्कैमर्स WhatsApp पर डिजिटल शादी के निमंत्रण कार्ड के बढ़ते चलन का फायदा उठा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स WhatsApp पर शेयर किए जाने वाले इन डिजिटल शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल मैलवेयर फैलाने और निजी डेटा चुराने के लिए कर रहे हैं. स्कैमर्स कथित तौर पर WhatsApp के जरिए शादी के निमंत्रण कार्ड के रूप में वायरस की फाइलें भेज रहे हैं. इन फाइलों को डाउनलोड करने से फोन मैलवेयर से संक्रमित हो सकते हैं और हैकर्स को डिवाइस तक पूरी पहुंच मिल सकती है. इससे वे मैसेज भेज सकते हैं, निजी जानकारी चुरा सकते हैं और पीड़ित के फोन से उनकी जानकारी के बिना पैसे भी निकाल सकते हैं.
स्कैमर्स कैसे काम कर रहे
जैसे-जैसे शादी का मौसम चरम पर आ रहा है और डिजिटल निमंत्रण कार्ड का चलन बढ़ रहा है. यूजर्स से सावधानी बरतने और संदिग्ध फाइलों को डाउनलोड करने से बचने की अपील की गई है, भले ही वे भरोसेमंद नंबरों से आए हों. jharkhabar.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नया WhatsApp स्कैम यूजर्स को मैलवेयर डाउनलोड करने के लिए धोखा देने के लिए नकली शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल करता है. इस घोटाले में किसी अनजान नंबर से एक मैसेज मिलना शामिल है. जिसमें एक वायरस फाइल को शादी के निमंत्रण के रूप में छिपाया जाता है.
वायरस फाइल डाउनडोल होने ही…
एक बार डाउनलोड होने के बाद ये वायरस फाइल एक ऐप इंस्टॉल करती है जो साइबर अपराधियों को पीड़ित के डेटा तक पहुंच देती है. जिससे वे आपकी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं और यहां तक कि फोन के फंक्शन को हाईजैक भी कर सकते हैं. कुछ मामलों में, स्कैमर्स पीड़ित के फोन डिवाइस का उपयोग करते हैं और पैसे या संवेदनशील जानकारी के लिए उनके परिचितों को मैसेज भेजते हैं. इससे बड़े पैसे का या इज्जत को नुकसान हो सकता है.
महाराष्ट्र चुनाव: MVA जीती तो भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे उद्धव ठाकरे! CM पद के लिए शरद पवार के 2 चहेतों का लिया नाम
हिमाचल प्रदेश पुलिस की चेतावनी
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप के जरिये से साइबर अपराध के बढ़ने के बाद, हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस नागरिकों से अज्ञात नंबरों से आने वाले मैसेज से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने यूजर्स को अपरिचित नंबरों से से कोई भी फाइल डाउनलोड न करने की सलाह दी है. हिमाचल प्रदेश राज्य सीआईडी और साइबर अपराध विभाग ने न्यूज18 को दिए एक बयान में कहा कि अगर आपको किसी अनजान नंबर से कोई अनचाहा शादी का निमंत्रण या कोई फाइल मिलती है, तो उस पर क्लिक न करें. अपने फ़ोन पर कुछ भी डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप भेजने वाले और फ़ाइल को सत्यापित कर लें.
Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber crime training, Whatsapp, Whatsapp New Privacy PolicyFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed