मौसम अपडेटः देश के 10 राज्यों में IMD का येलो अलर्ट दिल्ली में फुहारें पड़ने की संभावना UP को गर्मी से राहत नहीं

भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के विभिन्न राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के ज्यादातर जिलों में अगले 4 दिनों तक मध्यम, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम अपडेटः देश के 10 राज्यों में IMD का येलो अलर्ट दिल्ली में फुहारें पड़ने की संभावना UP को गर्मी से राहत नहीं
हाइलाइट्समौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैउत्तर प्रदेश में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, राज्य में अनुमान से 46% कम बारिश हुईबंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बारिश होने की संभावना नई दिल्लीः भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के विभिन्न राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार, दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों  समेत कई राज्यों के ज्यादातर जिलों में अगले 4 दिनों तक मध्यम, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में व्यापक बारिश, वहीं केरल और कर्नाटक में 12 सितंबर को मौसम बिगड़ सकता. आईएमडी के मुताबिक अब तक देश के 31 फीसदी हिस्से में सामान्य से ज्यादा, 36 फीसदी हिस्से में सामान्य और 33 फीसदी हिस्से में में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए अगले 4 दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. पिथौरागढ़ में धारचूला की काली नदी बादल फटने के बाद उफान पर है. राजस्थान और ओडिशा में तेज बारिश का पूर्वानुमान वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में सितंबर में औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों के लिए आईएमडी ने 13 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को 12 सितंबर तक समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है. राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने और प्रोटोकॉल के अनुसार संकट की स्थिति से निपटने के लिए कहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के इलाकों में बारिश हो रही है. 12 सितंबर को ओडिशा के पास बन रहा नया वेदर सिस्टम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो जाएगा, इसके प्रभाव के कारण दोनों राज्यों में सोमवार को बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है. राज्य में ​​​​इस मानसून सीजन में अब तक अनुमान से 46 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मानसून शुरू होने से अब तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 349.8 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड की गई है, जबकि अनुमान था कि 653.3 मिलीमीटर बारिश होगी. वहीं, बिहार और झारखंड में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे लो प्रेशर एरिया के प्रभाव के चलते अगले 3 दिन बारिश होने की संभावना है. इस मौसमी सिस्टम का कुछ प्रभाव यूपी के पूर्वी हिस्से में देखने को मिल सकता है और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. कर्नाटक के आधे हिस्से में येलो अलर्ट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गत दो हफ्तों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद अब हालात कुछ सामान्य हुए हैं. राज्य में पिछले 11 दिनों में 137 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. सामान्य तौर पर कर्नाटक में 55.4 एमएम तक बारिश का रिकॉर्ड है, लेकिन अब तक 131.1 एमएम पानी बरस चुका है. आईएमडी ने साउथ कर्नाटक को छोड़ राज्य के अन्य हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर किया है. बेंगलुरु के लिए राहत की बात ये है कि अगले 4 दिनाें तक बारिश के आसार नहीं है. महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र और गोवा मे अगले कुछ दिनों तक मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Weather Update, Weather Alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 07:19 IST