देश के कई राज्यों में झमाझम हो रही है बारिश मौसम हुआ सुहावना यूपी-बिहार सहित दिल्ली में गर्मी से राहत

आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 30 जून, 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है.

देश के कई राज्यों में झमाझम हो रही है बारिश मौसम हुआ सुहावना यूपी-बिहार सहित दिल्ली में गर्मी से राहत
नई दिल्ली. मानसून ने लगभग देश के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है. इसी कड़ी में दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार यानी कि आज सुबह तेज बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. वहीं दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी जमकर बारिश हुई. बता दें कि आज देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है.  दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश, उत्तर पश्चिम में बुराड़ी, पूर्वी दिल्ली में शाहदरा, पटपड़गंज और मध्य दिल्ली में जमकर बारिश हुई है. वहीं राजस्थान में भी मानसून ने एंट्री कर ली है. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून राजस्थान के टोंक और सीकर तक पहुंच गया है. राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश जारी है. #WATCH | Maharashtra: High tide hits Marine Drive in Mumbai amid rainfall pic.twitter.com/doK5Nvuv3s — ANI (@ANI) June 30, 2022 वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को तपती गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश लगातार हो रही है. आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 30 जून, 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इसके अलावा ट्वीट कर लिखा कि अरब सागर और गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, पूरे उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. मानसून के मजबूत होने की वजह से प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बिहार के बाकी हिस्‍सों में भी मानसून के मजबूत होने की संभावना जताई है. वहीं असम की बात करें तो वहां बाढ़ के चलते स्थिति और गंभीर होती जा रही है. वहीं मुंबई में बारिश की बात करें तो बीते बुधवार को भी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी मुंबई में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई शहर में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले तीन दिन यानी 3 जुलाई तक मुंबई महानगर में मध्यम बारिश का अनुमान है. यानी शहर में लगातार बारिश होती रहेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Weather Update, IMD alert, UP weather alert, Weather ReportFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 13:23 IST