तमिलनाडु सिलेंडर ब्लास्ट: क्या ये आतंकी हमला था डीजीपी ने कहा-मृतक के घर से मिले बम बनाने वाले कैमिकल

National News: कोयंबटूर में सिलेंडर ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में आशंका जताई जा रही थी कि शख्स ने आत्महत्या की है. लेकिन, पुलिस ने यह बात मानने से इनकार कर दिया है. क्योंकि, पुलिस को मृतक के घर और ब्लास्ट वाली जगह से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें मिली हैं.

तमिलनाडु सिलेंडर ब्लास्ट: क्या ये आतंकी हमला था डीजीपी ने कहा-मृतक के घर से मिले बम बनाने वाले कैमिकल
कोयंबटूर. कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले ने रविवार को सनसनीखेज मोड़ लिया. तमिलनाडु पुलिस ने इस हादसे में शख्स की आत्महत्या की संभावना से साफ इनकार कर दिया. शख्स की कार में एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ था. जांच के बाद तमिलनाडु के डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने कहा कि जिस व्यक्ति की इस हादसे में मौत हुई उसकी पहचान जमेजा मुबीन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के उक्कदम के कोट्टेमैदू इलाके में स्थित घर की जांच की. उसके घर से पोटेशियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम और सल्फर जैसे कैमिकल बरामद हुए. इन चीजों को बम बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले में पुलिस ने कहा- हादसे की जगह से हमें कीलें और बॉल बियरिगं भी बरामद हुईं. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मुबीन की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. जहां एक ओर उसकी कार में कीलें और बॉल बियरिंग मिले, वहीं दूसरी ओर उसके घर से विस्फोटक कैमिकल बरामद हुए. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं कहा कि मृतक किसी आतंकी या अपराधी संगठन से जुड़ा हुआ था. बीजेपी ने लगाया आतंकवाद का आरोप डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने कहा कि मुबीन किसी संगठन से नहीं जुड़ा हुआ था. उससे साल 2019 में  एनआईए ने पूछताछ की थी. इधर, बीजेपी मंत्री के. अन्नामलाई ने आरोप लगाया यह स्पष्ट रूप से आतंकी हमला था, जो आईएसआईएस से संबंध रखता है. डीएमके सरकार ने इस लिंक को 12 सालों से जनता से छुपाए रखा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Tamil Nadu news, TerrorismFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 23:24 IST