रॉबर्ट्सगंज के एक बूथ पर नहीं पड़े वोट डिमांड सुनकर चौंक गए अफसर

Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी वोटिंग हो रही है, लेकिन यहां एक बूथ पर मतदान का विरोध किया जा रहा है. गांव वालों ने ऐसी डिमांड की है कि अफसर चौंक गए. उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन गांव वालों को कहना है कि सोनभद्र डीएम खुद लिखित में देंगे. तब वोट देंगे.

रॉबर्ट्सगंज के एक बूथ पर नहीं पड़े वोट डिमांड सुनकर चौंक गए अफसर
रिपोर्टः रंगेश सिंह सोनभद्र. देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को हो रहा है. इस दौरान देश के 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर एक गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. यहां सुबह 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों की डिमांड सुनकर अफसर चौंक गए. दरअसल, लोगों ने कहा कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं… रॉबर्ट्सगंज जिसे सोनभद्र शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां की ओबरा विधानसभा के पनारी ग्राम पंचायत के कासपानी टोला में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का कहना है कि मोबाईल नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं. इसके साथ ही गांव में अन्य मूलभूत समस्याओं के लिए भी मांग की है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव के मुताबिक सड़क निर्माण और मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण लामबंद हैं. यहां के बूथ पर सुबह 9 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया. यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav 2024 Voting LIVE: आखिरी चरण में जनता दिखा रही है दम, अब तक कितनी हुई वोटिंग आ गया डेटा मौके पर मौजूद एसडीम ओबरा ने मतदान का विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि डीएम सोनभद्र स्वयं आकर लिखित रूप से दें तब हम लोग मानेंगे. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव के मुताबिक सड़क निर्माण और मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण लामबंद हैं. ग्रामीण लंबे समय से सड़क और मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. गौरतलब है कि, राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल और इंडिया गठबंधन से छोटेलाल खरवार में चुनावी टक्कर है. तो वहीं, बसपा ने धनेश्वर गौतम को सियासी मैदान में उतारा है. इस सीट पर 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर कुल 17 लाख 54 हजार 175 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इनमें 9,32,036 पुरुष और 8,22,095 महिला मतदाता हैं. Tags: Loksabha Election 2024, Sonbhadra News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed