जन्माष्टमी पर करना चाहते हैं मथुरा में दर्शन इस तरह बनाएं घूमने का प्लान

जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा, और मथुरा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली होने के कारण, विशेष रूप से सज-धज कर तैयार हो रहा है. लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से इस पवित्र नगरी में आते हैं.

जन्माष्टमी पर करना चाहते हैं मथुरा में दर्शन इस तरह बनाएं घूमने का प्लान
मथुरा: अगर आप इस जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन समय कम है और बजट भी सीमित है, तो चिंता की कोई बात नहीं. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम समय में और बजट में मथुरा-वृंदावन की यात्रा कर सकते हैं. जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा, और मथुरा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली होने के कारण, विशेष रूप से सज-धज कर तैयार हो रहा है. लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से इस पवित्र नगरी में आते हैं. अगर आपके पास समय कम है और आप दिल्ली या नोएडा से यात्रा कर रहे हैं, तो आप सड़क मार्ग या रेल मार्ग दोनों से मथुरा पहुंच सकते हैं. सड़क मार्ग से यात्रा अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं, तो दिल्ली से मथुरा के लिए रोडवेज बस लेकर आप मथुरा नए बस स्टैंड पर पहुंच सकते हैं. यहां से वृंदावन जाने के लिए भूतेश्वर तिराहे तक मात्र ₹10 में पहुंच सकते हैं. वहां से नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बस सेवा उपलब्ध है, जो आपको सिर्फ ₹20 में वृंदावन ले जाएगी. यह सिटी बस सेवा सुरक्षित और सुविधाजनक है. रेल मार्ग से यात्रा अगर आप रेल मार्ग से मथुरा आ रहे हैं, तो मथुरा जंक्शन पर उतरने के बाद, आप ऑटो या ई-रिक्शा लेकर भूतेश्वर तिराहे तक जा सकते हैं. वहां से सिटी बस सेवा का लाभ उठाकर वृंदावन पहुंच सकते हैं. सिटी बस सेवा को खासतौर पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें हाईटेक इक्विपमेंट्स लगे हुए हैं. ब्रज दर्शन के लिए विशेष बस सेवा ब्रज दर्शन के लिए नगर निगम द्वारा सुबह 7:30 बजे से सिटी बसें संचालित की जाती हैं. ये बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होती हैं और इनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं. बसों के परिचालक श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन भी करते हैं. इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति ₹200 का शुल्क लिया जाता है. यह बस टूर वृंदावन से शुरू होकर मथुरा, गोकुल, गोवर्धन और बरसाना तक जाता है, जिसमें हर स्थान पर पर्याप्त समय दिया जाता है. सिटी बस सेवा सिटी बस स्टेशन के प्रभारी बलराम सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मथुरा-वृंदावन की यात्रा के दौरान सिटी बस सेवा का ही उपयोग करें. सिटी बसें सुरक्षित हैं और इनका किराया भी बहुत कम है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि निजी वाहनों के ड्राइवर अधिक किराया वसूल सकते हैं, इसलिए श्रद्धालुओं को नगर निगम की सिटी बस सेवा का ही चयन करना चाहिए. Tags: Local18, Mathura news, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed