सालों पुरानी कब्र में दिखा ऐसा नजारा इकट्ठा हो गया पूरा गांव फॉरेस्ट टीम

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर में हैरान करने वाला नजारा दिखाई दिया. यहां सालों पुरानी कब्र के पास लोगों को ऐसा नजारा दिखाई दिया कि भीड़ लग गई. पूरा गांव इकट्ठा हो गया. इसके बाद सूचना मिलने पर फॉरेस्ट टीम पहुंची. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...

सालों पुरानी कब्र में दिखा ऐसा नजारा इकट्ठा हो गया पूरा गांव फॉरेस्ट टीम
हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक कब्र के आस-पास लोगों को कुछ अजगर घूमते दिखाई दिये. इसके लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की खबर आस-पास के इलाके में फैलते ही नरे शहीद बाबा कब्रिस्तान की पुरानी कब्र पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. फॉरेस्ट टीम ने कब्र से एक-एक 19 अजगर निकाले. देखने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना यूपी हमीरपुर शहर की है. यहां नूरे शहीद बाबा कब्रिस्तान की पुरानी कब्र पर एक साथ 19 अजगरों को डेरा था. सोमवार की शाम यहां से अजगरों को कुनबे को रेंगता देख लोगों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने यहां से बड़े-छोटे कुल 19 सांपों को पकड़ लिया. उन्हें बोरी में भरकर जंगल में छोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि नूरे शहीद कब्रिस्तान में बाउंड्रीबॉल से लगी हुई पुरानी और पक्की कब्र है. इस पर खरपतवार भी उग गया है. इसकी वजह से अजगरों ने इसे अपना डेरा बना लिया. यह भी पढ़ेंः सपाई ज्यादातर किस अपराध में शामिल होते हैं? सीएम योगी ने भरे सदन में किया ‘खुलासा’, कहां था इशारा बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इससे अजगर के बच्चे बाहर आने लगे. सोमवार की शाम स्थानीय लोगों ने कब्र के आस-पास कई सारे सांपों को रेंगते देखा तो घबरा गए. मौके पर भीड़ जमा हो गयी और वन विभाग को सूचित किया गया. फॉरेस्ट गार्ड अनूप कुमार और संजय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और देर रात तक अजगर के बच्चों को निकलने का सिलसिला जारी रहा है. यहां से कुल 19 अजगर पकड़े गए हैं. जिनकी लंबाई से 2 से लेकर 4 फीट तक है. फॉरेस्ट टीम का कहना है कि यहां लोगों को खतरा होने की वजह से अजगरों को पड़ककर जंगल में छोड़ दिया गया है. सोमवार शाम फोन पर सूचना मिली थी कि कब्र के पास ढेर सारे अजगर हैं. जिसके बाद उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की गई है. Tags: Hamirpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed