30 वर्षों का अनुभव लिए UK में भारत का अगला उच्चायुक्त होगा यह अधिकारी

यूके में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय को इंडिया हाउस के नाम से जाना जाता है जिसे ब्रिटिश काल में हर्बर्ट बेकर और गिल्बर्ट स्कॉट द्वारा डिजाइन किया गया था. यह इमारत 1930 में बनकर तैयार होने के बाद किंग जॉर्ज पंचम द्वारा एक ठोस सोने की चाबी से खोली गई थी.

30 वर्षों का अनुभव लिए UK में भारत का अगला उच्चायुक्त होगा यह अधिकारी
हाइलाइट्सयूके में उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे UK में मौजूद भारतीय हाई कमिसन को इंडिया हाउस भी कहा जाता है दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के बीच यह पद बेहद ही महत्त्वपूर्ण है नई दिल्ली. बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विक्रम के दोराईस्वामी को यूनाइटेड किंगडम में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. अनुभवी राजनयिक विक्रम के. दोराईस्वामी को मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया, जिसे दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों को देखते हुए एक महत्वपूर्ण पद माना जाता है. फिलहाल 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी वर्तमान में बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत हैं. उनको यूनाइटेड किंगडम में उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा विदेश मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट से दी है. मंत्रालय के मुताबिक कुछ ही दिनों में वह यूके में अपना कार्यभार संभाल लेंगे. Shri Vikram K. Doraiswami appointed as the next High Commissioner of India to the United Kingdom. More details at: https://t.co/bcfQaxdLyc@MEAIndia @IndianDiplomacy @VDoraiswami — India in the UK (@HCI_London) August 23, 2022 इंडिया हाउस यूके में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय को इंडिया हाउस के नाम से जाना जाता है जिसे ब्रिटिश काल में हर्बर्ट बेकर और गिल्बर्ट स्कॉट द्वारा डिजाइन किया गया था. यह इमारत 1930 में बनकर तैयार होने के बाद किंग जॉर्ज पंचम द्वारा एक ठोस सोने की चाबी से खोली गई थी. 1947 में स्वतंत्रता के बाद, भवन को भारत सरकार को स्थानांतरित कर दिया गया था. इसकी अध्यक्षता करने वाले पहले उच्चायुक्त वी के कृष्ण मेनन थे. इमारत का उपयोग आज भी भारतीय उच्चायोग द्वारा किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: United kingdomFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:15 IST