Video: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की ताजपोशी गोवा में समर्थक विधायकों ने मनाया जश्न लगाए नारे 

Maharashtra New CM Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर गोवा में शिंदे गुट के विधायकों ने जश्न मनाया. इन विधायकों ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में नारेबाजी की. दरअसल उद्धव ठाकरे से नाराज इन्हीं विधायकों के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत की थी. 

Video: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की ताजपोशी गोवा में समर्थक विधायकों ने मनाया जश्न लगाए नारे 
मुंबई: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) बन गए हैं. राज्यपाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. वहीं दोपहर में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा करने के बाद गोवा में शिंदे गुट के विधायकों ने जश्न मनाया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पणजी में इन विधायकों ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में नारे लगाए. दरअसल उद्धव ठाकरे से नाराज इन्हीं विधायकों के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत की थी. शिंदे इन सभी विधायकों को लेकर पहले महाराष्ट्र से गुजरात पहुंचे और फिर गुजरात से असम गए. #WATCH | Goa: Shinde faction MLAs chant slogans in favour of Eknath Shinde outside a hotel in Panaji. Shinde will be taking the oath as Maharashtra CM this evening pic.twitter.com/18LyMcPMqc — ANI (@ANI) June 30, 2022 गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे समेत सभी विधायक करीब 8 दिन तक ठहरे और वहीं से उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ाते रहे. महाराष्ट्र के राज्यपाल के उद्धव ठाकरे को बहुमत सिद्ध करने के आदेश के बाद शिंदे समेत सभी विधायक गुवाहाटी से गोवा पहुंचे. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम क्यों चुना? जानें भाजपा की पूरी प्लानिंग और पर्दे के पीछे की कहानी हालांकि उद्धव ठाकरे ने बहुमत सिद्ध करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया और शिंदे गुट व बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, बागी विधायकों ने अलग रास्ता चुन लिया और उन्हें इस फैसले पर अफसोस होगा. हालांकि हम नई सरकार की राह में रोड़ा नहीं बनेंगे और विपक्ष में रहकर एक सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 19:40 IST