उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया क्या है कौन-कौन ले सकते हैं भाग 10 पॉइंट में समझिए सबकुछ
उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया क्या है कौन-कौन ले सकते हैं भाग 10 पॉइंट में समझिए सबकुछ
Vice President Election 2022, Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति के लिए जगदीप धनखड़ के नाम के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर को ट्वीट करके बधाई दी. देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए अगले महीने 6 अगस्त को चुनाव होना है. बीजेपी को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत मिल सकती है क्योंकि अगर नंबरों में नजर डाले तो भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है.
नई दिल्ली: देश में अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए चर्चा शुरू हो गई है. शनिवार को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी. उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ के नाम का चयन बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मौजूद थे.
उपराष्ट्रपति के लिए जगदीप धनखड़ के नाम के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर को ट्वीट करके बधाई दी. देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए अगले महीने 6 अगस्त को चुनाव होना है. बीजेपी को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत मिल सकती है क्योंकि अगर नंबरों में नजर डाले तो भाजपा अन्य दलों की अपेक्षा काफी मजबूत है. आइए जानते हैं कि भारत में संविधान के अनुसार उप राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पांच जुलाई से शुरू होगी
चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. इसके अगले दिन 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 जुलाई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है.
उपराष्ट्रपति के चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के ही सांसद वोट करते हैं. मतलब चुनाव में कुल 788 वोट डाले जाएंगे.
उपराष्ट्रपति के चुनाव में मनोनीत सदस्य भी भाग लेते हैं. इसके विपरीत राष्ट्रपति के चुनाव में मनोनीत सदस्य वोट नहीं डाल सकते.
मौजूदा समय में लोकसभा में सांसदों की संख्या 543 है जबकि वहीं राज्यसभा में सांसदों की संख्या 245 है. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 388 वोटों की जरूरत है.
लोकसभा में भाजपा सांसदों की संख्या 303 है जबकि वहीं राज्य सभा में भाजपा के सांसदों की संख्या 92 है.
उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल वोटो की संख्या पर नजर डाले तो भाजपा के पास आंकड़ा 395 का है जबकि जीत के लिए सिर्फ 388 की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jagdeep Dhankar, Vice President Venkaiah Naidu, West bengalFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 22:52 IST