मिशन स्‍वच्‍छता और पानी में शामिल होंगे दिग्‍गज वर्ल्‍ड टॉयलेट डे पर होगा प्रोग्राम

वर्ल्‍ड टॉयलेट डे 2022 पर Network18 और हारपिक एक बड़ा प्रोग्राम करने जा रहे हैं- मिशन स्‍वच्‍छता और पानी, जिसका लाइव प्रसारण CNN News18 पर शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार, कॉर्पोरेट, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता आदि शामिल होंगे.

मिशन स्‍वच्‍छता और पानी में शामिल होंगे दिग्‍गज वर्ल्‍ड टॉयलेट डे पर होगा प्रोग्राम
नई दिल्‍ली. वर्ल्‍ड टॉयलेट डे 2022 पर Network18 और हारपिक एक बड़ा प्रोग्राम करने जा रहे हैं- मिशन स्‍वच्‍छता और पानी, जिसका लाइव प्रसारण CNN up24x7news.com पर शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार, कॉर्पोरेट, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता आदि शामिल होंगे. भारत के प्रमुख मीडिया समूह नेटवर्क18 और लेवाटरी केयर केटेगरी के लीडिंग ब्रांड हारपिक ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि मिशन पानी में अब स्‍वच्‍छता को भी शामिल किया जा रहा है. इस धरती पर जीवन के लिए स्‍वच्‍छता और पानी दो महत्‍वपूर्ण आधार स्‍तंभ हैं. शनिवार 19 नवंबर 2022 को वर्ल्‍ड टॉयलेट डे के अवसर पर 8 घंटे का एक भव्य टेलीथॉन का प्रसारण होगा जिसमें मिशन स्वच्छता और पानी के कैंपेन एंबेसडर बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार भी अपने विचार अन्‍य दिग्‍गजों के साथ लाइव टेलीकास्‍ट में प्रकट करेंगे. 19 नवंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे से इस कार्यक्रम को up24x7news.com पर देखा जा सकेगा.  https://www.news18.com/missionswachhtapaani/ पर डिजिटल स्ट्रीम को देखा जा सकता है. देश भर के दिग्‍गज होंगे शामिल   कार्यक्रम में शामिल होने वालों में शामिल हैं: गौरव जैन, कार्यकारी वीपी, दक्षिण एशिया, रेकिट; सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, हाइजीन, दक्षिण एशिया, रेकिट; रवि भटनागर, निदेशक, विदेश और भागीदारी, दक्षिण एशिया, रेकिट; जैक सिम, संस्थापक, विश्व शौचालय संगठन; डॉ बिंदेश्वर पाठक,  संस्थापक, सुलभ इंटरनेशनल; कौसर मुनीर, लेखक, मिशन पानी प्रस्तावना, आदि शमिल रहे.  ‘मिशन स्वच्छता और पानी’, सभी के लिए स्वच्छता up24x7news.com और हार्पिक का अभियान है. यह एक आंदोलन है जो समावेशी स्वच्छता के कारण का समर्थन करता है. इसका उद्देश्‍य है कि स्‍वच्‍छ शौचालय तक सभी की पहुंच हो. यह सभी लिंगों, क्षमताओं, जातियों और वर्गों के लिए समानता की वकालत करता है. उनका दृढ़ विश्वास है कि स्वच्छ शौचालय एक साझा जिम्मेदारी है. जल जीवन मिशन ने बहुत तेजी से और अच्छे से काम किया  नेटवर्क18 के सीईओ और A+E नेटवर्क्स, टीवी18 के एमडी अविनाश कौल ने कहा कि भारत ने हाल के वर्षों में अविश्वसनीय रूप से अच्छी प्रगति की है. जल जीवन मिशन के तहत 100 मिलियन ग्रामीण घरों में नल के पानी की सुविधा है, जिनमें से 70 मिलियन को तो बीते तीन वर्षों में प्राप्त किया गया है. एक जिम्मेदार और उत्तरदायी मीडिया समूह के रूप में, हम भूमिका निभाने को महत्वपूर्ण मानते हैं और यह मिशन हमारा प्रयास है कि हम अपना योगदान जनमत और सामाजिक क्रिया को प्रेरित करके दें. हम जीवन के सभी क्षेत्रों के लीडर्स के आभारी हैं जो मिशन स्‍वच्‍छता और पानी के इस जन जागरूकता कार्यक्रम में हमारे साथ आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने दी प्रेरणा, अब स्वच्छता भी हमारे मिशन का हिस्सा प्रेसीडेंट कारपोरेट स्‍ट्रेटेजी, नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्‍टमेंट्स लिमिटेड पुनीत सिंघवी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साफ-सफाई को लेकर जोर देने को लेकर हमने भी अपने मिशन में स्‍वच्‍छता को जोड़ा है. स्वच्छता भी हमारे मिशन का हिस्सा है. हमारे मिशन में करीब 2.5 लाख लोगों ने स्‍वच्‍छता और पानी को लेकर शपथ ली है कि वे इसकी देखभाल करेंगे और यही मिशन पानी या कहें मिशन स्‍वस्‍छता ओर पानी इसका प्रमाण है. इसका समाज में बहुत अच्‍छा संदेश गया है. रेकिट के दक्षिण एशिया के डायरेक्‍टर एक्‍सटर्नल अफेयर एंड पार्टनरशिप्‍स रवि भटनागर ने कहा कि हार्पिक और नेटवर्क18 के मिशन स्वच्छता और पानी अभियान के तहत भारत में समावेशी स्वच्छता और स्वच्छता के लिए पानी का महत्व पर काम कर रहा है. इसके तहत हमारा इरादा 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mission Pani, Network18FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 16:56 IST