पशुपालकों के लाभ की है यह योजना लाखों का मिल रहा अनुदान ऐसे करें आवेदन

राजकीय पशु चिकित्सालय नगर बलिया के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.डी द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि इस समय पशु पालकों के लिए सबसे अच्छी योजना सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन में भेड़ और बकरी पालन की चल रही है.

पशुपालकों के लाभ की है यह योजना लाखों का मिल रहा अनुदान ऐसे करें आवेदन
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: अगर आप एक पशु पालक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद शानदार और महत्वपूर्ण है. सरकार की एक ऐसी योजना, जो पशु पालकों के चेहरे पर मुस्कान दे सकता है. ₹20 लाख की ये योजना भेड़ और बकरी पालन करने वालों के लिए बेहद खास है. यह शानदार योजना भेड़ और बकरी पालकों की मेहनत में चार चांद लगाने में कामयाब सिद्ध होगी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए कही इधर उधर भटकने की आवश्यकता भी नहीं है. आइए विस्तार से जानते हैं. राजकीय पशु चिकित्सालय नगर बलिया के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.डी द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि इस समय पशु पालकों के लिए सबसे अच्छी योजना सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन में भेड़ और बकरी पालन की चल रही है. अगर बकरी की बात करें तो 100 बकरी के साथ पांच बकरा, 200 के साथ 10, 300 के साथ 15 और 400 बकरी का अगर पालन करेंगे तो फिर 20 बकरा खरीदने की योजना है. बकरी पालन के तय है शेड की व्यवस्था… सबसे पहले तो हम बात करेंगे शेड होता क्या है? तो जैसे आदमी अपने सुरक्षा के लिए घर बनाता है, वैसे ही भेड़ बकरियों के लिए घर बनाए जाते हैं. जिसे फॉर्म या शेड कहा जाता है. अगर 100 बकरी और पांच बकरे के हिसाब से बात करें, तो उसके हिसाब से अधिक या कम का गुणात्मक मूल्यांकन किया जा सकता है. 100 बकरी और पांच बकरे के लिए 1800 स्क्वायर फीट जगह चाहिए. इसके साथ ही साथ थोड़ा उनको घूमने टहलने के लिए एरिया चाहिए, ताकि उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े. चारा के लिए भी नियम, लाखों की योजना… 100 बकरी और पांच बकरे हेतु चारा के लिए एक एकड़ भूमि चाहिए, जिसमें पशु मालिक चारा उगाएंगे. ₹20 लाख की यह पूरा योजना है. इसमें ₹20 लाख पशु मालिक को अपने खाते में दिखाना पड़ेगा कि मेरे पास इतने पैसे हैं.₹8 लाख बैंक से रन होगा और 10 लाख रुपया सरकार अनुदान के रूप मे देगी. कौन कर सकता है आवेदन, क्या है प्रक्रिया… सबसे पहले तो इस योजना का लाभ वही उठा सकता है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी है. इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक का पासबुक , बैंक का स्टेटमेंट, जमीन का खसरा खतौनी और एक फोटो की आवश्यकता होगी. इसके आवेदन के लिए कही दौड़ने और परेशान होने की जरूरत नहीं है, आवेदन ऑनलाइन है. ऑनलाइन के बाद क्या होगा?… आपको बता दें कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के पोर्टल https://nlm.udyamimitra.in पर आवेदन कर देना है, फिर ऑनलाइन आवेदन लखनऊ से कंफर्म होकर जब विकास भवन बलिया के प्रथम तल पर स्थित पशु चिकित्सा विभाग में इसकी सूची आएगी, तो मौके पर जाकर के अधिकारी आपका स्थलीय निरीक्षण करेंगे, कि सब ठीक है की नहीं. सत्यापन के बाद आपकी योजना पास कर दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए विकास भवन बलिया के पशु कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed