सारनाथ की सड़कें बताएंगी भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक गाथा तैयार हो रहा बौद्ध पथ
सारनाथ की सड़कें बताएंगी भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक गाथा तैयार हो रहा बौद्ध पथ
Varanasi News: सारनाथ में वर्ल्ड क्लास सड़कों का निर्माण किया गया है, ताकि यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके. इसके अलावा वहां खूबसूरत हेरिटेज पोल और सड़क किनारे आकर्षक लैंप भी लगाए गए हैं.
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की नगरी से 10 किलोमीटर दूर महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं. बौद्ध अनुयायियों के लिए यह जगह आस्था का केंद्र है. महात्मा बुद्ध के इस स्थान को अब खास तरीके से संवारा जा रहा है. सारनाथ का हर स्थान अब यहां आने वाले पर्यटकों को दूर से ही महात्मा बुद्ध की पवित्र धरती का अहसास कराएगा.
सारनाथ की सड़कों को अब कुछ इस कदर सजाया जा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों को इससे महात्मा बुद्ध की जीवन गाथा के बारे में जानकारी मिले. इसके लिए सारनाथ म्यूजियम से लेकर बौद्ध मंदिर तक की सड़क को न सिर्फ खूबसूरत बनाया गया है, बल्कि सड़कों पर जगह-जगह चुनार के लाल पत्थरों से खूबसूरत स्टोन आर्ट उकेरे गए हैं. इन कलात्मक चित्रों में महात्मा बुद्ध की गाथा दिखेगी.
सड़कें बता रहीं बुद्ध की गाथा
महात्मा बुद्ध के सिद्धार्थ से बुद्ध बनने तक की तमाम कथाओं को लोग यहां सड़कों पर बन रहे स्टोन क्राफ्ट के जरिए जान सकेंगे. बता दें कि वर्ल्ड बैंक के प्रो-पुअर योजना के तहत सारनाथ को नया लुक दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर ही सारनाथ में विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इन कार्यों के पूरा होने के बाद भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली को नया लुक मिलेगा. यह पर्यटन की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण होगा.
हेरिटेज पोल और लैंप
पर्यटन अधिकारी आरके रावत ने लोकल18 को बताया कि सारनाथ में वर्ल्ड क्लास सड़कें बनाई गई हैं. यहां साफ-सफाई का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके अलावा खूबसूरत हेरिटेज पोल और सड़क किनारे आकर्षण लैंप भी लगाए गए हैं. चूंकि यहां सालोंभर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते रहते हैं, इसलिए सारनाथ को वैश्विक दृष्टि से संवारा जा रहा है. वाराणसी आने वाले पर्यटक सारनाथ आएं और यहां महात्मा बुद्ध के बारे में जानें, प्रशासन की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है.
Tags: Cultural heritage, Gautam Buddha, Local18, UP Tourism, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed