दर्शन करने वैष्णो देवी गया था कपल अचानक मच गया कोहराम संकट में आई जान

varanasi couple stuck In Reasi terror attack: बीते रोज पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में वाराणसी का एक कपल भी फंस गया है. इस कपल ने यहां के आतंकी हमले का आंखों-देखा हाल बताया है.

दर्शन करने वैष्णो देवी गया था कपल अचानक मच गया कोहराम संकट में आई जान
वाराणसी. सोमवार की रात जब पूरा देश नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट पर नजरें गड़ाए बैठा था, तभी जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने आतंकी हमला करा दिया. इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं. वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में वाराणसी का एक कपल भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जब ये वाराणसी का जोड़ा मां वैष्णों देवी के चरणों में माथा टेकने के लिए निकला तभी अचानक आतंकी हमला हो गया. हमले के बाद अचानक कोहराम मच गया. हालांकि इस कपल की जान बच गई. लेकिन घायल होने के बाद कपल के परिजनों ने चिंता जताई है. वहीं इस हमले के बाद लोग पाकिस्तान के खिलाफ 1 बार फिर से नफरत करने लगे हैं. वाराणसी के इस कपल के परिजनों ने सरकार ने एक खास मांग भी की है. जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को भी पाकिस्तान के खिलाफ वैसा ही बदला लेना चाहिए जैसे इजराइल ने गाजा के खिलाफ लिया था. हमले की जानकारी मिल अटक गई थीं परिजनों की सांसें वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाथी गली के रहने वाले अतुल मिश्रा और उनकी पत्नी वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद शिव खोड़ी के लिए प्रस्थान कर रहे थे. इस दौरान जिस बस में बैठे उसी बस में आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद उनके घर पर कोहराम मच गया. परिवार वाले चिंतित हो गए. लेकिन जब घंटो बाद अतुल से उनके माता पिता की बात हुई तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली. अतुल के पिता राजेश इस घटना से काफी आहत हैं और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से से भर गए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि पाकिस्तान में घुस कर कार्रवाई करें, जैसे इजरायल हमास पर कर रहा है. खतरे से बाहर है वाराणसी का ये कपल जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अतुल अब खतरे से बाहर हैं. उनके परिवार के लोग अब अतुल और उसके पत्नी के आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद अतुल के घर हाल चाल जानने वालों का तांता लगा हुआ है. इस हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान की निंदा कर रहा है. साथ सरकार ने कठोर एक्शन की उम्मीद भी लगा रहा है. Tags: Jammu kashmir, Mata Vaishno Devi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed