Varanasi: BHU अस्पताल में शुरू हुआ किडनी ट्रांसप्लांट पत्नी ने पति की बचाई जानसिर्फ इतना हुआ खर्च
Varanasi: BHU अस्पताल में शुरू हुआ किडनी ट्रांसप्लांट पत्नी ने पति की बचाई जानसिर्फ इतना हुआ खर्च
IMS BHU: प्रोफेसर एस एन शंखवार ने बताया की वाराणसी के रोहनिया निवासी अरुण कुमार की दोनों किडनी खराब थी. उनकी पत्नी सुष्मा रानी ने अपनी बायीं किडनी उन्हें डोनेट की. ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन अभी डोनर पत्नी और उनके पति अरुण दोनों को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब लखनऊ, दिल्ली और गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित आईएमए बीएचयू में किडनी का ट्रांसप्लांट शुरू हो गया है. करीब 13 साल बाद बीएचयू में बीते गुरुवार को किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में करीब 6 घण्टे का वक्त लगा.
दरअसल, आईएमएस बीएचयू के निदेशक एस एन शंखवार ने जब बीएचयू आईएमएस का पदभार संभाला तो उन्हें इसकी पता चला कि यहां किडनी ट्रांसप्लांट नहीं होता. उन्होंने इसकी शुरुआत के लिए प्रयास शुरू किया और अब कुछ ही महीनों में यह काम शुरू भी हो गया.
प्रोफेसर एस एन शंखवार ने बताया की वाराणसी के रोहनिया निवासी अरुण कुमार की दोनों किडनी खराब थी. उन्हे पहले डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया और फिर जांच के बाद उनकी पत्नी सुष्मा रानी ने अपनी बाईं किडनी उन्हें डोनेट की. फिलहाल, सफल ऑपरेशन के बाद दोनों को डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
सिर्फ 3 लाख रुपये हुए खर्च
6 घंटे तक चले के इस ऑपरेशन में यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम थी और इसका कुल खर्च करीब 3 लाख रुपये आया है. अगर बात करें प्राइवेट अस्पतालों की तो वहां किडनी ऑपरेशन के लिए करीब 12 से 15 लाख रुपये चार्ज वसूला जाता है.
1999 में हुआ था पहला ट्रांसप्लांट
बीएचयू में वर्ष 1999 में किडनी ट्रांसप्लांट का काम शुरू हुआ था. प्रोफेसर पी बी सिंह ने पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया था. उसके बाद 2010 तक लगातार आईएमएस बीएचयू में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसमें करीब 80 मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. अब एक बार फिर वहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो गई है.
Tags: BHU, Kidney transplant, Local18, Medical18FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 15:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed