Bihar: मनाते रहे आला अफसर पर गांववालों ने साफ कर दिया मना नहीं पड़ा एक भी वोट

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Voting: एक ओर जहां लोकतंत्र का पर्व में अपना योगदान मतदान के जरिये देने को लेकर लोगों में उत्साह है, वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर के मतदाताओं में नाराजगी है और औरा विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. सूचना मिली तो प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई और लाव-लश्कर के साथ पहुंच गई. इसके बाद... आगे पूरी रिपोर्ट पढ़िये.

Bihar: मनाते रहे आला अफसर पर गांववालों ने साफ कर दिया मना नहीं पड़ा एक भी वोट
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के औराई विधानसभा क्षेत्र के घनश्यामपुर पंचायत के लोगों ने वोट का वहिष्कार कर दिया. इस गांव में एक भी वोट नहीं दिया गया. इसी तरह मधुरपट्टी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 140 पर किसी में वोट नहीं दिया, इसके बाद आनन फानन में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वोट डालने के लिए मनाने की कोशिश की. लेकिन, गांववालों ने वोट डालने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं. बता दें कि आज सुबह सात बजे से ही मुजफ्फरपुर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू थी. वहीं, दूसरी तरफ चुनाव शुरू हुए सात घंटे बीत जाने के बाद भी औराई विधनसभा क्षैत्र के घनश्यामपुर पंचायत के बूथ संख्या 13 पर अभी तक एक भी मतदाता के द्वारा अपने मत का प्रयोग नहीं किया गया है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेचैनी बढ़ गई. वोट बहिष्कार की बात को लेकर स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है जब तक पुल नहीं तब तक वोट नहीं. बता दें कि अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही पल का निर्माण कर दिया जाएगा, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव तक पुल का निर्माण नहीं हुआ तो लोगों ने साफ तौर पर वोट नहीं करने का ऐलान किया और एक भी वोट नहीं डाला. इसी तरह मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके के मधुरपट्टी में भी लोगों ने वोट बहिष्कार किया. दरअसल, आज से 7 महीना पहले ना हादसा हुआ था जिसमें दर्जन पर लोगों की मौत हो गई थी. घटना के 7 महीने बाद भी पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक ना तो पुल बना नहीं कोई पूछने आया, ऐसे में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Muzaffarpur lok sabha election, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed