कुवैत फायर में पहले दर्दनाक मौत अब पहचान बनी पहेली मोदी सरकार ने भेजा
कुवैत फायर में पहले दर्दनाक मौत अब पहचान बनी पहेली मोदी सरकार ने भेजा
कुवैत में बुधवार को अल-मंगफ इमारत में उस समय जबरदस्त आग में 49 लोगों की मौत हो गई जब वे सो रहे थे, मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 42 भारतीय थे. शरीर इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि पहचान नहीं हो पा रही है इसलिए डीएनए टेस्ट चल रहा है और अब हाल ही में यह निर्देश दिया गया है कि...
कुवैत में बुधवार को अल-मंगफ इमारत में उस समय जबरदस्त आग में 49 लोगों की मौत हो गई जब वे सो रहे थे, मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 42 भारतीय थे. जिनकी मौत हुई उनमें केरल, तमिलनाडु और उत्तरी राज्यों के रहने वाले मजदूर थे. ये आग इतनी भीषण थी कि इसके धुएं से कइयों के दम घुट गए और किसी ने बिल्डिंग से छलांग दी. अब इन शवों को भारत लाने की तैयारी की जा रही है और इसके तहत एयर फोर्स का प्लेन तैयार है. पीएम मोदी के आदेश के बाद विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के रास्ते में हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कुछ मृतकों के चेहरे तक नहीं पहचाने जा रहे.. उनकी डीएनए जांच की जा रही है ताकि पहचान की जा सके. साथ ही, मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीरों को लेने के लिए जल्द से जल्द एयर फोर्स का प्लेन रवाना किया जाएगा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी कल शाम प्रधानमंत्री के साथ बैठक हुई… हमारे वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी… स्थिति यह है कि मरने वालों में ज्यादातर जले हुए लोग हैं और कुछ शरीर इतने जल गए हैं कि उन्हें पह(कोई ड्राइवर तो कोई इंजीनियर… कुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों की लिस्ट आई सामने, देखें नाम)चानना भी मुश्किल हो गया है. मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण ( DNA test) किया रहा है. वायुसेना का एक विमान तैयार है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और हमारा एयरफोर्स विमान शवों को वापस लाएगा. मृतकों की संख्या पर मंत्री ने कहा, कल रात हमारे पास जो आंकड़े आए, उनमें यह संख्या लगभग 48-49 है, इनमें से 42 या 43 भारतीय हो सकते हैं. (कोई ड्राइवर तो कोई इंजीनियर… कुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों की लिस्ट आई सामने, देखें नाम)
बता दें कि कल यानी बुधवार को पीएम मोदी ने कीर्ति वर्धन सिंह को आग में घायल भारतीयों की सहायता की निगरानी के लिए तत्काल आधार पर कुवैत की यात्रा का निर्देश दिया था. वे शवों की जल्द से जल्द भारत लाना सुनिश्चित करेंगे. ऐसा कहते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट भी की थी. उन्होंने कहा था कि प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास पूरे हालात पर नजदीक से नजर रख रहा है. साथ ही प्रभावित लोगों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. सरकार ने हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान भी किया था.
Tags: Fire incident, Trending news, World newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed