Surya Grahan 2022: ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने की क्यों होती है मनाही ये है वैज्ञानिक कारण

भारत में 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार को पड़ रहा है. इस सूर्य ग्रहण के कारण दीपावली के बाद आने वाले पर्व की तिथियां आगे बढ़ गई हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए.

Surya Grahan 2022: ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने की क्यों होती है मनाही ये है वैज्ञानिक कारण
हाइलाइट्सकहा गया है कि सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय भोजन करने से पेट के रोग हो जाते हैं.आखिर ग्रहण के समय भोजन करना क्यों अच्छा नहीं माना जाता है.सूर्य ग्रहण के समय वातावरण में आने वाली पराबैंगनी किरणों के कारण भोजन विषैला हो जाता है. नई दिल्ली. भारत में 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार को पड़ा है. इस सूर्य ग्रहण के कारण दीपावली के बाद आने वाले पर्व की तिथियां आगे बढ़ गई हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए. पुराणों के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि ग्रहण काल में मनुष्य जितना अधिक अन्न खाता है, उसे उतने ही वर्षों तक नरक की यातनाएं भोगनी पड़ती हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के समय भोजन करने से व्यक्ति को पेट के रोग हो जाते हैं. आइए जानते हैं ग्रहण के समय भोजन करना क्यों अच्छा नहीं माना जाता है. अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें तो वैज्ञानिक परीक्षणों में यह बात सामने आई है कि सूर्य ग्रहण के समय वातावरण में आने वाली पराबैंगनी किरणों (ultraviolet rays) के कारण भोजन विषैला हो जाता है. इसलिए पके भोजन पर कुश या तुलसी के पत्ते रखे जाते हैं या अधिकांश ग्रहणों के दौरान लोग उपवास रखते हैं. तुलसी के पत्तों को पके हुए भोजन में रखने से सभी हानिकारक दुष्प्रभाव दूर हो जाते हैं. तुसली की पत्तियों के एंटी-बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं. कुछ लोग ग्रहण के बाद बाद तुलसी के इन पत्तों को खाते हैं. Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण में क्या होता है सूतक काल? जानें इस समय क्या करें और क्या न करें ऐसा कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण जीवाणु सक्रिय हो सकते हैं और भोजन को खराब कर सकते हैं. यह भी कहा जाता है कि यह पके हुए खाने से ज्यादा कच्चे खाने को नुकसान पहुंचाता है. वैसे तो ग्रहण के दौरान खाना खाने की मनाही होती है, लेकिन कुछ स्थितियों में कुछ लोगों को खाने की छूट दी जा सकती है. उदाहरण के लिए बुजुर्ग, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं या मरीज भोजन कर सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार जरूरत पड़ने पर ये सभी लोग सूर्य ग्रहण से एक घंटे पहले भोजन कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Lunar eclipse, Solar eclipse, Surya GrahanFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 10:21 IST