पुत‍िन ने PM मोदी को लगाया गले मोदी बोले-दोस्‍त के घर आया

PUTIN hugged PM Modi: देर शाम डिनर के दौरान जब दोनों नेता मिले तो राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन ने पीएम मोदी को गले लगा ल‍िया. आमतौर पर पुत‍िन क‍िसी नेता के ल‍िए ऐसा नहीं करते.

पुत‍िन ने PM मोदी को लगाया गले मोदी बोले-दोस्‍त के घर आया
रूस की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन ने जबरदस्‍त स्‍वागत क‍िया. देर शाम डिनर के दौरान जब दोनों नेता मिले तो राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन ने पीएम मोदी को गले लगा ल‍िया. आमतौर पर पुत‍िन क‍िसी नेता के ल‍िए ऐसा नहीं करते. उन्‍हें बेहद प्राइवेट माना जाता है. कई बार तो वे राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मिलते वक्‍त काफी दूरी बनाकर रखते हैं. लेकिन पीएम मोदी के साथ उनकी गजब की केमेस्‍ट्री नजर आई. मोदी से मुलाकात में राष्‍ट्रपत‍ि पु‍त‍िन ने कहा, भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे स्थान पर हैऔर जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में हर साल 23 मिलियन बच्चे पैदा होते हैं. इसका मतलब है कि भारतीय अपने भविष्य के लिए योजना बनाते हैं. इसका मतलब है कि भारतीय अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित हैं…मैं आपको देखकर बहुत खुश हूं. मित्र के घर आना हमेशा अच्‍छा इस पर पीएम मोदी ने कहा, मित्र के घर आना आना हमेशा अच्‍छा होता है. आपने मुझे भोजन पर आमंत्रित क‍िया और साथ में गप्‍पे मारने के ल‍िए बुलाया. हाल ही में भारत में बेहद महत्‍वपूर्ण चुनाव हुए. 65 करोड़ लोगों ने मतदान क‍िया. पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगभग 60 साल के बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार जीतकर आई. मुझे मेरे देश के लोगों ने आशीर्वाद दिया है. Tags: India russia, PM Modi, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 22:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed