भारत को लेकर क्या सोचते हैं ट्रंप US के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने बताया
जेडी विंस ने कहा कि कल मैंने और पीएम मोदी ने बातचीत में बहुत अच्छी प्रगति की है, हमने शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. यह अंतिम सौदे का रोडमैप है. ट्रंप और मैं जानते हैं कि मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं और इसीलिए हम उनका सम्मान करते हैं.
