Pithoragarh: LSM पीजी कॉलेज के 200 छात्र फेल हुए तो मचा हंगामा MLA मयूख महर ने कही ये बात
Pithoragarh: LSM पीजी कॉलेज के 200 छात्र फेल हुए तो मचा हंगामा MLA मयूख महर ने कही ये बात
LSM Government PG College: पिथौरागढ़ के लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा में जीरो नंबर मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल कुमाऊं विश्वविद्यालय के रिजल्ट में पिथौरागढ़ के बीए, बीएससी अंतिम वर्ष के 200 से अधिक छात्र फेल हो गए हैं.
हिमांशू जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का रिजल्ट जारी होने के बाद हंगामा बरपा हुआ है. दरअसल महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों में गहरा आक्रोश है. वहीं, छात्रों ने कापियों की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. बीए, बीएससी अंतिम वर्ष के 200 से अधिक छात्र फेल हो गए हैं. छात्र हैरत में इसलिए हैं कि थ्योरी जैसे विषय में भी उन्हें शून्य नंबर मिले हैं. इसके बाद भड़के छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय पर परीक्षा पेपर की कापियों को जांचने में घोर लापरवाही के साथ जान बूझकर फेल करने का आरोप लगाते हुए सड़कों प्रदर्शन किया.
फिलहाल छात्र कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति से कॉपियों की दोबारा जांच करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रही छात्रा दीपिका बोरा ने बीएससी लास्ट ईयर में शून्य नंबर देने और जानबूझकर साल बर्बाद करने की बात कही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं मानी मांग तो…
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कॉपियों को दोबारा जांचने की मांग को नकारने से आहत छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी से उनका साल बर्बाद होने से बचाने की अपील की है. छात्रों के गुस्से को देखते हुए पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर भी छात्रों की समस्या से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति से मौके पर ही बातचीत की. कुलपति के कॉपियों के रिचैक कराने के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए. वहीं, विधायक महर ने छात्रों को जीरो नंबर देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ उन्होंने छात्रों की मांग को जायज बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh news, University education, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 13:46 IST